सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   In Gorakhpur, Mafia's market is set up at night. 25 thousand rupees are given for one patient

गोरखपुर के 'मरीज माफिया': रात में सजता है बाजार...एक मरीज पर मिलते हैं 25 हजार- जानिए 'कमीशन' की पूरी कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Sat, 06 Sep 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
सार

हाल ही में पुलिस ने एंबुलेंस माफिया पर शिकंजा कसा है। रात में मेडिकल कॉलेज के पास घूम रहे पांच एंबुलेंस को सीज कर दिया। इसके बाद से पुलिस लगातार रात में गश्त कर रही है। इससे काफी हद तक एंबुलेंस माफिया की गतिविधियां कम हुई हैं।

In Gorakhpur, Mafia's market is set up at night. 25 thousand rupees are given for one patient
बीआरडी मेडिकल कॉलेज - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आसपास मरीज माफिया काफी समय से सक्रिय हैं। रात के समय यह खेल और भी तेज हो जाता है। एंबुलेंस चालकों से लेकर दलालों और कुछ अस्पतालों से जुड़े लोगों तक की मिलीभगत से यह नेटवर्क काम करता है। एक-एक मरीज पर 25 हजार रुपये तक का कमीशन बांटा जाता है।
loader
Trending Videos


सूत्रों के अनुसार, यह पूरा खेल तब शुरू होता है जब किसी गंभीर मरीज को मेडिकल कॉलेज या अन्य सरकारी अस्पतालों में लाया जाता है। मरीज की हालत देखकर एंबुलेंस चालक या बिचौलिए परिजनों को बहकाते हैं और कहते हैं कि यहां इलाज सही से नहीं हो पाएगा। वे उन्हें निजी अस्पताल ले जाने के लिए तैयार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीमारी की गंभीरता जितनी अधिक होती है, कमीशन की रकम भी उतनी ही ज्यादा तय होती है। सूत्रों ने बताया कि इस धंधे में कई बार अस्पताल से जुड़े कर्मचारी भी भूमिका निभाते हैं। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि कोई मरीज आर्थिक रूप से सक्षम है और उसका इलाज लंबा चल सकता है, वे बिचौलियों से संपर्क साधते हैं। इसके बाद मरीज के परिजनों को डराकर या लालच देकर निजी अस्पताल ले जाया जाता है।

एक गंभीर मरीज को भर्ती कराने पर बिचौलियों को 15 से 25 हजार रुपये तक की रकम थमा दी जाती है। वहीं, सामान्य मरीजों पर भी पांच से 10 हजार रुपये तक का खेल चलता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के आसपास देर रात इस तरह के बिचौलिए सक्रिय रहते हैं।

एंबुलेंस चालकों के लिए यह आय का बड़ा जरिया बन चुका है। यही कारण है कि कई बार वे मरीज को सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने की बजाय सीधे निजी अस्पताल की ओर मोड़ देते हैं।

पुलिस की कार्रवाई के बाद कम हुई गतिविधि
हाल ही में पुलिस ने एंबुलेंस माफिया पर शिकंजा कसा है। रात में मेडिकल कॉलेज के पास घूम रहे पांच एंबुलेंस को सीज कर दिया। इसके बाद से पुलिस लगातार रात में गश्त कर रही है। इससे काफी हद तक एंबुलेंस माफिया की गतिविधियां कम हुई हैं।

मामले दे रहे गवाही...यह खेल है बड़ा
अस्पताल कर्मियों ने गलत इंजेक्शन लगाकर मारने की दी थी धमकी
देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 भरौली की लक्ष्मी देवी की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज किया था। तहरीर में बताया कि 17 जनवरी 2025 की रात करीब एक बजे उनकी देवरानी लीलावती के बच्चे के सीने में जकड़न होने पर देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

108 नंबर की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले आने पर यहां बाल रोग संस्थान के कर्मचारियों ने बताया कि वेंटिलेटर खाली नहीं है, दो दिन इंतजार करना पड़ेगा। एंबुलेंस चालक और ईएमटी बच्चे की गंभीर हालत का हवाला देते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। वहां अस्पताल वालों ने एंबुलेंस चालक को पांच-पांच सौ रुपये के कई नोट दिए।

अस्पताल वालों ने बच्चे की स्थिति गंभीर बताकर 60 हजार रुपये वसूल लिए। आरोप है कि बच्चे की हालत में सुधार न होने पर जब वापस मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात की तो निजी अस्पताल कर्मियों ने गलत इंजेक्शन लगाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

मामले में पुलिस ने मरीज बेचने के आरोपी एंबुलेंस चालक उरुवा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी मुनेंद्र कुमार और ईएमटी सहजनवां के बनकटिया निवासी मिथिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed