{"_id":"688fb1d4e738416f200da117","slug":"gorakhpur-news-teenager-left-home-to-become-like-sant-premanand-police-found-him-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1025595-2025-08-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: इंस्टाग्राम पर सुनता था भजन, संत प्रेमानंद बनने घर से चला गया किशोर- जानिए फिर क्या हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: इंस्टाग्राम पर सुनता था भजन, संत प्रेमानंद बनने घर से चला गया किशोर- जानिए फिर क्या हुआ
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 04 Aug 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार
जानकारी के अनुसार, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हो गया। परिजनों के अनुसार, वह रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। स्कूल की छुट्टी दोपहर में एक बजे होती है लेकिन रात आठ बजे तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद बड़हलगंज थाने में शनिवार तहरीर दी गई।

संत प्रेमानंद महाराज( फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बड़हलगंज (गोरखपुर)। क्षेत्र के एक किशोर ने संत प्रेमानंद की तरह बनने के लिए घर छोड़ दिया। स्कूल से छुट्टी के बाद वह लापता हो गया। परिजनों की सूचना के बाद बड़हलगंज पुलिस ने तलाश की तो पता चला कि किशोर वाराणसी पहुंच गया है। फिलहाल वह वाराणसी चाइल्ड लाइन की देखरेख में है। बड़हलगंज थाने की पुलिस जल्द उसे लेकर आएगी।
जानकारी के अनुसार, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हो गया। परिजनों के अनुसार, वह रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। स्कूल की छुट्टी दोपहर में एक बजे होती है लेकिन रात आठ बजे तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद बड़हलगंज थाने में शनिवार तहरीर दी गई।
पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह दोहरीघाट स्टेशन से ट्रेन में बैठा है। पुलिस की जांच में पता चला कि वह वाराणसी के एक मंदिर में पहुंच गया था। उसने संत प्रेमानंद जैसा बनने के लिए घर छोड़ा था।
सोशल मीडिया पर देखता था वीडियो
बताया जा रहा है कि किशोर सोशल मीडिया( इंस्टाग्राम) पर एक्टिव था। वह संत प्रेमानंद को फॉलो भी करता था। उनके वीडियो देखकर ही वह उनकी तरह बनना चाहता था। वह रोजाना संत प्रेमानंद को सुनता था और उसके मन में वैसा ही बनने का विचार पनपने लगा। उसने घर छोड़कर वाराणसी के मंदिर में रहने की योजना बनाई।
किशोर के मुताबिक, वह कुछ दिन वाराणसी में रहने के बाद वह मथुरा जाकर संत प्रेमानंद की शरण में रहता। इधर, उसके गायब होने के बाद घर में चीख-पुकार मची थी। मोबाइल फोन से लोकेशन मिनने पर बड़हलगंज पुलिस ने वाराणसी जीआरपी से संपर्क कर फोटो साझा किया।
जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। अब उसे गोरखपुर लाने की तैयारी है। सोमवार को पुलिस के साथ परिजन वाराणसी जाकर किशोर को लाएंगे।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हो गया। परिजनों के अनुसार, वह रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। स्कूल की छुट्टी दोपहर में एक बजे होती है लेकिन रात आठ बजे तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद बड़हलगंज थाने में शनिवार तहरीर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह दोहरीघाट स्टेशन से ट्रेन में बैठा है। पुलिस की जांच में पता चला कि वह वाराणसी के एक मंदिर में पहुंच गया था। उसने संत प्रेमानंद जैसा बनने के लिए घर छोड़ा था।
सोशल मीडिया पर देखता था वीडियो
बताया जा रहा है कि किशोर सोशल मीडिया( इंस्टाग्राम) पर एक्टिव था। वह संत प्रेमानंद को फॉलो भी करता था। उनके वीडियो देखकर ही वह उनकी तरह बनना चाहता था। वह रोजाना संत प्रेमानंद को सुनता था और उसके मन में वैसा ही बनने का विचार पनपने लगा। उसने घर छोड़कर वाराणसी के मंदिर में रहने की योजना बनाई।
किशोर के मुताबिक, वह कुछ दिन वाराणसी में रहने के बाद वह मथुरा जाकर संत प्रेमानंद की शरण में रहता। इधर, उसके गायब होने के बाद घर में चीख-पुकार मची थी। मोबाइल फोन से लोकेशन मिनने पर बड़हलगंज पुलिस ने वाराणसी जीआरपी से संपर्क कर फोटो साझा किया।
जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। अब उसे गोरखपुर लाने की तैयारी है। सोमवार को पुलिस के साथ परिजन वाराणसी जाकर किशोर को लाएंगे।