{"_id":"68ab7c770d90ffb1b9060dbd","slug":"gorakhpur-news-the-body-of-a-newly-married-woman-was-found-hanging-from-a-noose-in-her-in-laws-house-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1047729-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: ससुराल में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव- बंगलूरू में रहता है पति, 10 माह पहले ही हुई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: ससुराल में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव- बंगलूरू में रहता है पति, 10 माह पहले ही हुई थी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 25 Aug 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार रात पूरा परिवार कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह उर्मिला के काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर सास ने आवाज लगाई। कोई आहट नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो उर्मिला शव पंखे के कुंडे में साड़ी के सहारे लटकता मिला।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में रविवार सुबह नवविवाहिता उर्मिला (24) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। उर्मिला के पति सूरज बंगलूरू में रहते हैं। दस माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।

Trending Videos
संतकबीरनगर जिले की परसा कला गांव निवासी उर्मिला की शादी नवंबर 2024 में सूरज प्रजापति से हुई थी।
सूरज बंगलूरू में प्राइवेट काम करते हैं। उर्मिला ससुराल में सास और ननद के साथ घर पर रहती थीं। शनिवार रात पूरा परिवार कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह उर्मिला के काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर सास ने आवाज लगाई। कोई आहट नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो उर्मिला शव पंखे के कुंडे में साड़ी के सहारे लटकता मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अभी तक मृतका के मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।