{"_id":"5f7afb318ebc3e9bf1364d07","slug":"iti-students-created-ruckus-in-hospital-for-not-getting-medical","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईटीआई के छात्रों ने मेडिकल नहीं होने पर अस्पताल में किया हंगामा, मरीज परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईटीआई के छात्रों ने मेडिकल नहीं होने पर अस्पताल में किया हंगामा, मरीज परेशान
अमर उजाला ब्यूरो, देवरिया।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 05 Oct 2020 05:01 PM IST
विज्ञापन

अस्पताल में परेशान मरीज।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
आईटीआई में छात्रों का दाखिला कराने के लिए सोमवार को आखिरी दिन था। छात्र सुबह से ही सीएचसी पहुंचकर डॉक्टर का इंतजार करने लगे। डॉक्टर अस्पताल आने के बाद ओपीडी में मरीज देखना शुरू कर दिए। छात्र आईटीआई दाखिला में आखिरी दिन होने का हवाला देते हुए पहले मेडिकल कराने की बात कही।

Trending Videos
यह बात डॉक्टर को नागवार लगी और ओपीडी से कुर्सी छोड़कर बाहर चले गए। जिसको लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख डॉक्टर कुछ देर बाद वापस आकर छात्रों का मेडिकल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया व सलेमपुर के राजकीय आईटीआई में दाखिला का सोमवार को अंतिम दिन था। दाखिले के लिए छात्रों को मेडिकल कराना अनिवार्य है। कल रविवार होने के चलते अधिकांश छात्रों का मेडिकल नहीं हो सका। सोमवार को इटहुआ चंदौली गांव के संजय कुमार, संजीव, डेहरी की नीतू, लोहरा वभनौली की नेहा व पूनम समेत 18 से अधिक छात्र मेडिकल के लिए सुबह से डॉक्टर के आने की इंतजारी कर रहे थे।
कुछ देर बाद एक डॉक्टर ओपीडी में पहुंचकर मरीज देखने लगे। यह देख छात्र दाखिला में अंतिम दिन होने का हवाला देकर डॉक्टर से मेडिकल करने की बात कहने लगे। यह बात ओपीडी में मरीज देख रहे डॉक्टर को नागवार लगा और वे ओपीडी से कुर्सी छोड़कर बाहर हो गए।
इससे नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख डॉक्टर कुछ देर बाद ओपीडी में वापस आ गए। छात्रों का मेडिकल किया। वहीं डॉक्टर के चले जाने के बाद मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ा।
इस बाबत सीएचसी के अधीक्षक डॉ.अतुल कुमार ने बताया कि छात्रों के मेडिकल के लिए सीएमओ कार्यालय में कमरा नंबर 21 में आरक्षित किया गया है। इसके बावजूद छात्र अंतिम दिन मेडिकल कराने आए थे। बाद में सभी छात्रों का मेडिकल करा दिया गया।