{"_id":"6177d996e48ae12af857bac0","slug":"man-died-due-to-drowning-in-puddle-at-kushinagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर: ससुराल आए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत, गांव में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर: ससुराल आए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत, गांव में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 26 Oct 2021 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार
श्रवण निषाद (48) कप्तानगंज थाना क्षेत्र के डोमबरवा गांव में बासुदेव साहनी के घर अपनी ससुराल आए थे। रात में खाना खाकर सो गए थे। सुबह वह गांव के बाहर शौच के लिए गए थे। लोग जब पोखरे की तरफ गए तो किसी ने तालाब में शव देखकर शोर मचाया।

kushinagar
- फोटो : Amar Ujala
विस्तार
कुशीनगर जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के डोमबरवा गांव में अपनी ससुराल आए गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरंडा गांव के निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को पोखरे में डूबने से मौत हो गई। वह सोमवार को अपनी ससुराल आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने पोखरे में डूबने से मौत की आशंका जताई है।
विज्ञापन

Trending Videos
पिपराइच थाना क्षेत्र के सरंडा गांव के निवासी श्रवण निषाद (48) कप्तानगंज थाना क्षेत्र के डोमबरवा गांव में बासुदेव साहनी के घर अपनी ससुराल आए थे। रात में खाना खाकर सो गए थे। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह गांव के बाहर शौच के लिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह गांव के लोग जब पोखरे की तरफ गए तो किसी ने तालाब में शव देखकर शोर मचाया। उसके बाद वहां भीड़ जुट गई। ससुराल के लोगों ने उनकी पहचान की। सूचना पर पहुंचे कप्तानगंज थाने की पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में एसओ संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पोखरे में डूबने की उस व्यक्ति की मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।