{"_id":"656d9b1e76f9e8b373075fe4","slug":"married-woman-murdered-police-seized-dead-body-from-funeral-pyre-in-gorakhpur-2023-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: विवाहिता की हत्या, पुलिस ने चिता से शव कब्जे में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: विवाहिता की हत्या, पुलिस ने चिता से शव कब्जे में लिया
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 04 Dec 2023 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
गुलरिहा इलाके के एक गांव में ससुराल वालों ने दहेज की लालच में शनिवार को विवाहिता की पीटकर हत्या कर दी। चुपके से शव का अंतिम संस्कार भी शुरू कर दिया गया। इसी बीच जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुलरिहा में दहेज हत्या फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर जिले में गुलरिहा इलाके के एक गांव में ससुराल वालों ने दहेज की लालच में शनिवार को विवाहिता की पीटकर हत्या कर दी। चुपके से शव का अंतिम संस्कार भी शुरू कर दिया गया। इसी बीच जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर चार के खिलाफ दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल थाना इलाके के बड़गो मंझरिया निवासी शांति देवी ने बेटी देवंता (26) की शादी चार वर्ष पूर्व गुलरिहा इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद नौका टोला निवासी सूरज गुप्ता से की थी। शांति ने तहरीर में लिखा है कि बेटी का पति सूरज, ननद शिवानी, सास जया गुप्ता व भौवापार निवासी चांदनी आए दिन दहेज के लिए बेटी को मारते पीटते थे।
इसे भी पढ़ें: एमपी शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में बोले CM योगी, पंच प्रण ही विकसित भारत की राह
तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि शनिवार को दहेज के लिए देवंता की हत्या कर दी गई और ग्राम प्रधान के कहने पर चुपके से शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। किसी ने इसकी जानकारी मेरी दूसरी बेटी विंद्रावती निवासी अहिरौली थाना चिलुआताल को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता की आग बुझवाकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल थाना इलाके के बड़गो मंझरिया निवासी शांति देवी ने बेटी देवंता (26) की शादी चार वर्ष पूर्व गुलरिहा इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद नौका टोला निवासी सूरज गुप्ता से की थी। शांति ने तहरीर में लिखा है कि बेटी का पति सूरज, ननद शिवानी, सास जया गुप्ता व भौवापार निवासी चांदनी आए दिन दहेज के लिए बेटी को मारते पीटते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: एमपी शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में बोले CM योगी, पंच प्रण ही विकसित भारत की राह
तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि शनिवार को दहेज के लिए देवंता की हत्या कर दी गई और ग्राम प्रधान के कहने पर चुपके से शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। किसी ने इसकी जानकारी मेरी दूसरी बेटी विंद्रावती निवासी अहिरौली थाना चिलुआताल को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता की आग बुझवाकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।