{"_id":"60f489c38ebc3e6d370608ec","slug":"neglect-of-kayastha-society-will-be-heavy-on-political-parties-satyavrat-lal-gorakhpur-city-news-gkp402359914","type":"story","status":"publish","title_hn":"चित्रगुप्त मंदिर सभा: चिंतन-मंथन कार्यक्रम में बोले सत्यव्रत लाल, कायस्थ समाज की उपेक्षा राजनीतिक दलों पर पड़ेगी भारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चित्रगुप्त मंदिर सभा: चिंतन-मंथन कार्यक्रम में बोले सत्यव्रत लाल, कायस्थ समाज की उपेक्षा राजनीतिक दलों पर पड़ेगी भारी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jul 2021 08:52 AM IST
विज्ञापन

संगोष्ठी को संबोधित करते डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं मंचासीन सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव, वैद्य अरुण श्रीवास्तव व सत्येंद्र श्रीवास्तव।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
राजनीति के क्षेत्र में लंबे समय से राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर कायस्थ समाज को वाजिब हक न देकर उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है। समाज अपने संख्या बल के आधार पर किसी को भी चुनाव में जिताने या हराने की ताकत रखता है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज की उपेक्षा राजनीतिक दलों के लिए भारी पड़ सकती है। यह बातें रविवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की ओर से गोरखपुर शहर के बक्शीपुर चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में आयोजित चिंतन-मंथन कार्यक्रम के दौरान सभा के अध्यक्ष सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव ने कहीं।
उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि कायस्थ समाज को राजनीति में सम्मानजनक स्थान दिए जाने की आवश्यकता है। जहां कहीं भी कायस्थ समाज का प्रत्याशी खड़ा हो, लोग अपना वोट देकर उसे विजयी बनाएं। वैद्य अरुण श्रीवास्तव ने आभार जताया। संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राधेश्याम श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, मंदिर सभा के अखिलेंदु श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव व रोहिणी श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण आर्य, नम्रता श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, एसके लाल, बृजेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, अशोक महर्षि, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, वैद्य राजीव सिन्हा, डॉ. मंगलेश, एनके श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, गौतम लाल, राकेश मोहन, उमेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मृत्यंजन शंकर सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि कायस्थ समाज को राजनीति में सम्मानजनक स्थान दिए जाने की आवश्यकता है। जहां कहीं भी कायस्थ समाज का प्रत्याशी खड़ा हो, लोग अपना वोट देकर उसे विजयी बनाएं। वैद्य अरुण श्रीवास्तव ने आभार जताया। संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राधेश्याम श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, मंदिर सभा के अखिलेंदु श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव व रोहिणी श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण आर्य, नम्रता श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, एसके लाल, बृजेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, अशोक महर्षि, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, वैद्य राजीव सिन्हा, डॉ. मंगलेश, एनके श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, गौतम लाल, राकेश मोहन, उमेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मृत्यंजन शंकर सिन्हा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन