{"_id":"65d4391c3351f46ee30bdf47","slug":"police-recruitment-exam-cheating-done-by-giving-fake-question-papers-in-gorakhpur-four-arrested-2024-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस भर्ती परीक्षा: गोरखपुर में फर्जी प्रश्न पत्र देकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस भर्ती परीक्षा: गोरखपुर में फर्जी प्रश्न पत्र देकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 20 Feb 2024 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
एसपी ने बताया कि एक अभ्यर्थी से 25 हजार लिया, दूसरे का मोबाइल और तीसरे का प्रवेश पत्र रख गया। फिर पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 का एक पेपर तीनों को दिया और कहा कि यही प्रश्न आएंगे, इसे याद कर लो। याद कराने के बाद अगले दिन सुबह परीक्षा केंद्र भेज दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि तीन युवकों से इन लोगों ने नौ-नौ लाख रुपये में सौदा किया था। 25-25 हजार रुपये वसूल भी लिए थे। बदले में इन्हें फर्जी पेपर (वर्ष 2017 का प्रश्नपत्र) पकड़ा दिया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 24 प्रवेश पत्र मिले हैं।
पुलिस लाइंस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई व सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान खोराबार के कोनी निवासी जय पांडेय, लालपुर टीकर निवासी रामा यादव उर्फ रंजीत, अजय कुमार यादव व बनकटा, देवरिया निवासी लाल साहब प्रसाद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि सहारा इस्टेट में जय पांडेय पहले से किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस भर्ती परीक्षा में ये लोग अभ्यर्थियों को पास कराने व साॅल्वर बैठाने के लिए एक व्यक्ति से नौ लाख में सौदा तय किया। इन्होंने 24 लोगों से संपर्क किया, लेकिन तीन ही इनके झांसे में आए। तीनों को परीक्षा के एक दिन पहले सहारा इस्टेट स्थित कमरे में ले गए।
एसपी ने बताया कि एक अभ्यर्थी से 25 हजार लिया, दूसरे का मोबाइल और तीसरे का प्रवेश पत्र रख गया। फिर पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 का एक पेपर तीनों को दिया और कहा कि यही प्रश्न आएंगे, इसे याद कर लो। याद कराने के बाद अगले दिन सुबह परीक्षा केंद्र भेज दिया।
पेपर में इसमें से कोई प्रश्न नहीं आया, जिसे रटाया गया था। इसके बाद तीनों अभ्यर्थी खोराबार सनहा निवासी संतोष कुमार, पटपर निवासी आदित्य यादव व भीटी रावत निवासी अनिकेत यादव ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
सरगना एलएलबी का छात्र
जय पांडेय गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है। रामा, अजय और लाल साहब तैयारी कर रहे हैं। लाल साहब परीक्षा केंद्र को मैनेज करता था। विभिन्न मामलों में लाल साहब पर पहले से तीन केस, अन्य पर दो-दो केस दर्ज हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस लाइंस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई व सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान खोराबार के कोनी निवासी जय पांडेय, लालपुर टीकर निवासी रामा यादव उर्फ रंजीत, अजय कुमार यादव व बनकटा, देवरिया निवासी लाल साहब प्रसाद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि सहारा इस्टेट में जय पांडेय पहले से किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस भर्ती परीक्षा में ये लोग अभ्यर्थियों को पास कराने व साॅल्वर बैठाने के लिए एक व्यक्ति से नौ लाख में सौदा तय किया। इन्होंने 24 लोगों से संपर्क किया, लेकिन तीन ही इनके झांसे में आए। तीनों को परीक्षा के एक दिन पहले सहारा इस्टेट स्थित कमरे में ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि एक अभ्यर्थी से 25 हजार लिया, दूसरे का मोबाइल और तीसरे का प्रवेश पत्र रख गया। फिर पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 का एक पेपर तीनों को दिया और कहा कि यही प्रश्न आएंगे, इसे याद कर लो। याद कराने के बाद अगले दिन सुबह परीक्षा केंद्र भेज दिया।
पेपर में इसमें से कोई प्रश्न नहीं आया, जिसे रटाया गया था। इसके बाद तीनों अभ्यर्थी खोराबार सनहा निवासी संतोष कुमार, पटपर निवासी आदित्य यादव व भीटी रावत निवासी अनिकेत यादव ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
सरगना एलएलबी का छात्र
जय पांडेय गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है। रामा, अजय और लाल साहब तैयारी कर रहे हैं। लाल साहब परीक्षा केंद्र को मैनेज करता था। विभिन्न मामलों में लाल साहब पर पहले से तीन केस, अन्य पर दो-दो केस दर्ज हैं।