{"_id":"686587c3155711010807ded4","slug":"railway-reservation-charts-will-start-being-prepared-8-hours-in-advance-in-ner-from-next-week-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-990076-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एनईआर में अगले सप्ताह से आठ घंटे पहले बनने लगेगा रेलवे आरक्षण चार्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एनईआर में अगले सप्ताह से आठ घंटे पहले बनने लगेगा रेलवे आरक्षण चार्ट
विज्ञापन


रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बैठक कर अधिकारियों ने तैयार की रूपरेखा
लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल के अधिकारियों को भी दिए गए निर्देश
गोरखपुर। एनईआर में अगले सप्ताह से आठ घंटे पहले ट्रेनों का आरक्षण चार्ट बनने लगेगा। बुधवार को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में अफसरों ने बैठक कर इसे लागू किए जाने की रूपरेखा तय की। चार-पांच दिनों में सभी ट्रेनों का डेटा तैयार करने को कहा गया है। इस संबंध में लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल के अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग एंड कोआर्डिनेशन प्रवीण कुमार ने बुधवार को सभी जोनल रेलवे को आरक्षण चार्ट संबंधित नए नियम के बारे में तैयारी कर इसे लागू करने के दिशा-निर्देश दिए। इसमें साफ कहा गया है कि अब आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनाया जाना है।
नए नियम के अनुसार, जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलेंगी, उनके लिए पहला आरक्षण चार्ट पिछली शाम को 9 बजे बन जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे के बाद और अगली सुबह 5 बजे से पहले चलेंगी, उनके लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले बनेगा।
इस आदेश के मिलने के बाद प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में देर शाम तक अधिकारियों ने काफी देर तक मंथन किया। तय किया गया कि नए चार्टिंग सिस्टम में आरक्षण चार्ट मैनुअल तैयार किया जाएगा। आगामी चार से पांच दिनों के अंदर ट्रेनों का डेटा तैयार कर लिया जाए। अगले सप्ताह से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट संबंधित व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
अभी चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाता है। इसके बाद हेड ऑफिस कोटा के आवंटन और फीडिंग के बारे में भी चर्चा की गई, ताकि आरक्षण चार्ट तैयार करने में कोई दिक्कत न होने पाए। समय और ट्रेन के हिसाब से कोटा आवंटन को और पहले करने का निर्णय लिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल के अधिकारियों को भी दिए गए निर्देश
गोरखपुर। एनईआर में अगले सप्ताह से आठ घंटे पहले ट्रेनों का आरक्षण चार्ट बनने लगेगा। बुधवार को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में अफसरों ने बैठक कर इसे लागू किए जाने की रूपरेखा तय की। चार-पांच दिनों में सभी ट्रेनों का डेटा तैयार करने को कहा गया है। इस संबंध में लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल के अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग एंड कोआर्डिनेशन प्रवीण कुमार ने बुधवार को सभी जोनल रेलवे को आरक्षण चार्ट संबंधित नए नियम के बारे में तैयारी कर इसे लागू करने के दिशा-निर्देश दिए। इसमें साफ कहा गया है कि अब आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनाया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए नियम के अनुसार, जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलेंगी, उनके लिए पहला आरक्षण चार्ट पिछली शाम को 9 बजे बन जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे के बाद और अगली सुबह 5 बजे से पहले चलेंगी, उनके लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले बनेगा।
इस आदेश के मिलने के बाद प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में देर शाम तक अधिकारियों ने काफी देर तक मंथन किया। तय किया गया कि नए चार्टिंग सिस्टम में आरक्षण चार्ट मैनुअल तैयार किया जाएगा। आगामी चार से पांच दिनों के अंदर ट्रेनों का डेटा तैयार कर लिया जाए। अगले सप्ताह से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट संबंधित व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
अभी चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाता है। इसके बाद हेड ऑफिस कोटा के आवंटन और फीडिंग के बारे में भी चर्चा की गई, ताकि आरक्षण चार्ट तैयार करने में कोई दिक्कत न होने पाए। समय और ट्रेन के हिसाब से कोटा आवंटन को और पहले करने का निर्णय लिया गया।