सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   SBI will give loan up to 100 crores to improve health system

राहत: स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एसबीआई देगा 100 करोड़ तक का लोन, लेटर ऑफ क्रेडिट के रूप में मिलेगी सुविधा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 02 Aug 2021 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोग्यम ऋण योजना के तहत दो करोड़ तक के ऋण पर कोई गारंटी अनिवार्य नहीं, 2 से 100 करोड़ तक के ऋण के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत तक की ही गारंटी।

SBI will give loan up to 100 crores to improve health system
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना के इस दौर में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक 100 करोड़ रुपये तक का ऋण देगा। दो करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए कोई भी गारंटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दो से 100 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत तक ही गारंटी का प्रावधान किया गया है। इस योजना के लिए लिए बैंक द्वारा विशेष शिविर लगाया जाएगा।

loader
Trending Videos


विशेष ऋण योजना की जानकारी देते हुए एसबीआई के डीजीएम संजीव कुमार ने बताया कि 'एसबीआई आरोग्यम' नामक इस योजना का उद्देश्य इस कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े संस्थानों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना में हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉसेंट्रेटर्स, पल्स ऑक्सीमीटर के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता के अलावा कोविड दवाएं, वैक्सीन, वेंटिलेटर पीपीई किट, मास्क और आईसीयू बेड आदि के निर्माण एवं स्वस्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य संस्थाएं भी पात्र होंगे।  
विज्ञापन
विज्ञापन


क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, डायग्नॉसिस केंद्र स्थापित करने व उनका विस्तार करने, मेडिकल एवं सहायक उपकरण खरीदने के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य कार्यों के लिए इस ऋण राशि का उपयोग किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी एसबीआई शाखा या बैंक रोड स्थित मुख्य शाखा के एसएमई लोन प्रोसेसिंग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

लेटर ऑफ क्रेडिट के रूप में मिलेगा ऋण
योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं को 10 वर्षां की अवधि तक मीयादी ऋण, कैश क्रेडिट, बैंक गारंटी और लेटर ऑफ क्रेडिट के रूप में ऋण प्रदान की जाएगी तथा इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋणों पर न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 9.15 प्रतिशत से शुरू होगी। वहीं एसबीआई कवच नामक एक ऋण योजना के तहत बैंक कोरोना उपचार में होने वाले खर्च के कारण वित्तीय दवाब का सामना कर रहे ग्राहकों को बिना कुछ बंधक या गिरवी रखे 9.15 प्रतिशत ब्याज दर रुपये 5 लाख तक का पर्सनल लोन भी प्रदान कर रहा है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed