{"_id":"67cd4d3c9cbaeb32aa09636f","slug":"suicide-over-a-small-issue-husband-and-family-are-getting-worried-in-gorakhpur-up-news-2025-03-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जरा सी बात पर खुदकुशी, पति-परिवार हो रहा परेशान; छोटा सा विवाद और एक गलती से तबाह हो रहा पूरा परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जरा सी बात पर खुदकुशी, पति-परिवार हो रहा परेशान; छोटा सा विवाद और एक गलती से तबाह हो रहा पूरा परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 09 Mar 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार
जरा-जरा सी बात पर खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं। पति और परिवार पर केस हो रहे हैं। एक गलती से पूरा परिवार तबाह हो रहा है।

पति के साथ महिला की फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जरा सी बात पर नाराज होकर महिलाएं खुदकुशी कर ले रही हैं। नादानी से पूरे परिवार को परेशानी के साथ ही सजा तक भुगतनी पड़ रही है। इधर लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमे परिवार की खुशी की खातिर बाहर कमाने वाले व्यक्ति भी मौत के जिम्मेदार हो जा रहे हैं।
परिवार की खुशियों की खातिर वह आरोपी बनकर वापस घर आ रहा है। एक तरफ पत्नी की मौत का दुख और दूसरी तरफ थाने में केस का तनाव उसकी और परिवार की पूरी जिंदगी तबाह कर दे रहा है।
निर्दोष न फंसे, गंभीरता से हो विवेचना
सिविल कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी शंकर शरण त्रिपाठी ने बताया है कि खुदकुशी का कोई न कोई कारण अवश्य होता है। प्रत्येक मामले की तथ्य और परिस्थितियां भी अलग अलग होती हैं। कोई घटना होने के बाद मृतिका के मायके वाले ससुराल के सभी सदस्यों को केस में फर्जी ढंग से फंसा देने की प्रवृत्ति रखते हैं।
चाहे वे घटना के समय घर पर हों या न हों। ऐसे में फर्जी फंसाए गए लोगों को पुलिस से निष्पक्ष विवेचना की उम्मीद होती है। ऐसे में पुलिस को एहतियात बरतनी चाहिए। केवल वादी के कहने पर एफआईआर में नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध एक तरफा साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र नहीं प्रेषित करना चाहिए। बल्कि निर्दोष होने की संभावना पर भी जांच कर दूध और पानी अलग करना चाहिए। निष्पक्ष विवेचना होने पर दोषी बच नहीं पाएंगे और निर्दोष फंसेंगे नहीं।

Trending Videos
परिवार की खुशियों की खातिर वह आरोपी बनकर वापस घर आ रहा है। एक तरफ पत्नी की मौत का दुख और दूसरी तरफ थाने में केस का तनाव उसकी और परिवार की पूरी जिंदगी तबाह कर दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्दोष न फंसे, गंभीरता से हो विवेचना
सिविल कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी शंकर शरण त्रिपाठी ने बताया है कि खुदकुशी का कोई न कोई कारण अवश्य होता है। प्रत्येक मामले की तथ्य और परिस्थितियां भी अलग अलग होती हैं। कोई घटना होने के बाद मृतिका के मायके वाले ससुराल के सभी सदस्यों को केस में फर्जी ढंग से फंसा देने की प्रवृत्ति रखते हैं।
चाहे वे घटना के समय घर पर हों या न हों। ऐसे में फर्जी फंसाए गए लोगों को पुलिस से निष्पक्ष विवेचना की उम्मीद होती है। ऐसे में पुलिस को एहतियात बरतनी चाहिए। केवल वादी के कहने पर एफआईआर में नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध एक तरफा साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र नहीं प्रेषित करना चाहिए। बल्कि निर्दोष होने की संभावना पर भी जांच कर दूध और पानी अलग करना चाहिए। निष्पक्ष विवेचना होने पर दोषी बच नहीं पाएंगे और निर्दोष फंसेंगे नहीं।
केस -1
वीडियो कॉल पर बात करते की खुदकुशी
बृहस्पतिवार रात केरल में काम करने वाले पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए चंदा पासवान (24) फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली थी। पति ने कॉल कर घरवालों को भेजने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला फंदे से लटक चुकी थी। आनन-फानन में ससुराल वाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने दामाद संदीप सिंह के खिलाफ बांसगांव थाने में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। इस घटना के बाद संदीप शनिवार तक घर नहीं पहुंचा है।
वीडियो कॉल पर बात करते की खुदकुशी
बृहस्पतिवार रात केरल में काम करने वाले पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए चंदा पासवान (24) फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली थी। पति ने कॉल कर घरवालों को भेजने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला फंदे से लटक चुकी थी। आनन-फानन में ससुराल वाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने दामाद संदीप सिंह के खिलाफ बांसगांव थाने में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। इस घटना के बाद संदीप शनिवार तक घर नहीं पहुंचा है।
केस-2
पति से बात कर बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला
चिलुआताल क्षेत्र में मानीराम रेलवे पुल के पास 10 फरवरी की शाम को डोहरिया बाजार के डब्लू की पत्नी पूजा (35) किसी बात को लेकर नाराज होकर आठ साल के अमन और पांच साल की बेटी राधा को लेकर घर से निकली और मानीराम रेलवे पुल के पास शाम को 05:22 बजे गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना से पहले हैदराबाद में काम करने गए पति की गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची पत्नी से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। पति ने समझाकर रोकने की कोशिश भी की थी। मायके वालों की तहरीर पर पति डबलू, सास बुटका देवी और ससुर नरायन और डब्लू के भाई पर हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था।
पति से बात कर बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला
चिलुआताल क्षेत्र में मानीराम रेलवे पुल के पास 10 फरवरी की शाम को डोहरिया बाजार के डब्लू की पत्नी पूजा (35) किसी बात को लेकर नाराज होकर आठ साल के अमन और पांच साल की बेटी राधा को लेकर घर से निकली और मानीराम रेलवे पुल के पास शाम को 05:22 बजे गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना से पहले हैदराबाद में काम करने गए पति की गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची पत्नी से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। पति ने समझाकर रोकने की कोशिश भी की थी। मायके वालों की तहरीर पर पति डबलू, सास बुटका देवी और ससुर नरायन और डब्लू के भाई पर हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था।
केस-3
मोबाइल से बात करते हुए कर ली खुदकुशी
अक्तूबर 2022 में गुलरिहा इलाके के एक गांव में महिला ने मोबाइल पर पति से विवाद करते हुए फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि पति बाहर रहकर काम करता है। काम के दौरान ही पत्नी की कॉल आई। इसके बाद बात करते-करते विवाद होने लगा और पत्नी फंदा लगा लिया। पति ने अपने परिजनों का कॉल कर इसकी सूचना दी थी, लेकिन जब तक वे पहुंचे, महिला की मौत हो चुकी थी।
मोबाइल से बात करते हुए कर ली खुदकुशी
अक्तूबर 2022 में गुलरिहा इलाके के एक गांव में महिला ने मोबाइल पर पति से विवाद करते हुए फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि पति बाहर रहकर काम करता है। काम के दौरान ही पत्नी की कॉल आई। इसके बाद बात करते-करते विवाद होने लगा और पत्नी फंदा लगा लिया। पति ने अपने परिजनों का कॉल कर इसकी सूचना दी थी, लेकिन जब तक वे पहुंचे, महिला की मौत हो चुकी थी।