{"_id":"664695a97aa887ce310302a9","slug":"there-was-no-improvement-in-the-resultsstudents-demonstrated-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-560128-2024-05-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रिजल्ट में नहीं हुआ सुधार, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन- मौखिक परिणाम से ही कर दिया है फेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रिजल्ट में नहीं हुआ सुधार, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन- मौखिक परिणाम से ही कर दिया है फेल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Fri, 17 May 2024 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
एलएलबी के विद्यार्थियाें ने कम अंक आने पर दो मई को भी प्रदर्शन किया था। इनका आरोप था कि एलएलबी 302 लॉ ऑफ एविडेंस विषय में ज्यादातर विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा का अंक नहीं चढ़ा है। केवल मौखिकी के अंक देकर परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

विश्वविद्यालय लॉ डिपार्टमेंट के छात्रों ने किया प्रदर्शन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को एलएलबी के विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि पांचवें सेमेस्टर के जिस विषय में कम अंक मिले हैं, उसकी कॉपियों काे जल्द री-चेकिंग कर संशोधित परिणाम जारी किया जाए।

Trending Videos
करीब डेढ घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन में संशोधित परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलएलबी के विद्यार्थियाें ने कम अंक आने पर दो मई को भी प्रदर्शन किया था। इनका आरोप था कि एलएलबी 302 लॉ ऑफ एविडेंस विषय में ज्यादातर विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा का अंक नहीं चढ़ा है। केवल मौखिकी के अंक देकर परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
इसके बाद जो अंक नहीं चढ़े थे उसे ठीक कर दिया गया लेकिन विद्यार्थियों का यह भी कहना था कि उन्हें उस विषय में जान बूझकर कम अंक दिया गया है। इससे बहुत से विद्यार्थियों का बैक लगा है।
बाद में कुलपति ने छात्रहित में इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी। अब इनके छठवें सेमेस्टर की परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। ऐसे में विद्यार्थियों को चिंता है कि अगर उनका रिजल्ट ठीक नहीं हुआ तो उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा। यह समस्या विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही अन्य कॉलेजों में भी है।
प्रॉक्टर से हो गई नोकझोेंक
बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे विद्यार्थी प्रदर्शन करने कुलपति कार्यालय पर पहुंच गए। मुख्य नियंता प्रो. सतीश चंद्र पांडेय भी तत्काल वहां पहुंचे और विद्यार्थियों की समस्या सुनने लगे। विद्यार्थियों की मांग थी कि उनको जल्द कुलपति से मिलवाया जाए। इसमें थोड़ी देर हुई तो विद्यार्थियों और चीफ प्रॉक्टर में थोड़ी नोकझाेंक भी हो गई। शिक्षकों और कर्मचारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।