{"_id":"68230545016aab15e90aa23a","slug":"two-brothers-committed-suicide-in-gorakhpur-four-days-before-sister-wedding-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बहन की शादी से चार दिन पहले दो भाइयों ने की खुदकुशी, मां ने बताई बेटों की सुसाइड करने की चौंकाने वाली वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बहन की शादी से चार दिन पहले दो भाइयों ने की खुदकुशी, मां ने बताई बेटों की सुसाइड करने की चौंकाने वाली वजह
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 13 May 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Two Brothers Suicide In Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर से कलेजे को चीरने वाली खबर सामने आई है। यहां दो भाइयों ने बहन की शादी से चार दिन पहले खुदकुशी कर ली। मां ने दोनों बेटों की सुसाइड करने की चौंकाने वाली वजह बताई है। पुलिस जांच में जुटी है।

gorakhpur suicide
- फोटो : संवाद

विस्तार
Gorakhpur Suicide News: गोरखपुर के गोला इलाके के लकुड़ी गांव में बहन की शादी से चार दिन पहले दो सगे भाइयों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पहले छोटे भाई फिर रात में बड़े भाई ने फंदा लगाया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से इलाके में भी हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान लकुड़ी गांव निवासी सत्यम (18) और संदीप (25) के रूप में हुई। पुलिस ने सोमवार को दोनों भाइयों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर देर रात परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि सत्यम का एक लड़की से प्रेम संबंध था।
लड़की के घरवालों ने सत्यम को डांट दिया, जिसके बाद उसने आहत होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। उधर, बड़ा भाई संदीप सत्यम की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक, रामगोविंद की छोटी बेटी रिया की शादी 15 मई को होनी थी। उधर, बेटे सत्यम की प्रेमिका के परिजनों की डांट से नाराज होकर उसने रविवार अपराह्न करीब तीन बजे घर के एक कमरे की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतकों की पहचान लकुड़ी गांव निवासी सत्यम (18) और संदीप (25) के रूप में हुई। पुलिस ने सोमवार को दोनों भाइयों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर देर रात परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि सत्यम का एक लड़की से प्रेम संबंध था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़की के घरवालों ने सत्यम को डांट दिया, जिसके बाद उसने आहत होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। उधर, बड़ा भाई संदीप सत्यम की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक, रामगोविंद की छोटी बेटी रिया की शादी 15 मई को होनी थी। उधर, बेटे सत्यम की प्रेमिका के परिजनों की डांट से नाराज होकर उसने रविवार अपराह्न करीब तीन बजे घर के एक कमरे की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी।
मानसिक रोगी था संदीप
इसके बाद देर रात कमरे की उसी कुंडी में फंदा लगाकर सत्यम के बड़े भाई संदीप ने भी खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि संदीप मानसिक रोगी था। वह छोटे भाई की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं कर सका।
इसके बाद देर रात कमरे की उसी कुंडी में फंदा लगाकर सत्यम के बड़े भाई संदीप ने भी खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि संदीप मानसिक रोगी था। वह छोटे भाई की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं कर सका।
चेन्नई में नौकरी करते हैं पिता रामगोविंद
घटना के समय घर पर सत्यम और संदीप की मां कमलावती, बड़ी बहन संगीता व छोटी बहन रिया मौजूद थी। पिता रामगोविंद चेन्नई में नौकरी करते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वह घर आने के लिए निकल गए हैं। गोला थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि दो भाइयों ने 24 घंटे के अंदर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना के समय घर पर सत्यम और संदीप की मां कमलावती, बड़ी बहन संगीता व छोटी बहन रिया मौजूद थी। पिता रामगोविंद चेन्नई में नौकरी करते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वह घर आने के लिए निकल गए हैं। गोला थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि दो भाइयों ने 24 घंटे के अंदर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
मां बोली: प्रताड़ना से तंग आकर मेरे दो बेटों ने कर ली खुदकुशी
गोला के लकुड़ी गांव में सगे भाइयों सत्यम (18) और संदीप (25) की खुदकुशी के लिए मां कलावती ने चार लोगों को कसूरवार ठहराया है। मां का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बेटों ने खुदकुशी की है।
गोला के लकुड़ी गांव में सगे भाइयों सत्यम (18) और संदीप (25) की खुदकुशी के लिए मां कलावती ने चार लोगों को कसूरवार ठहराया है। मां का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बेटों ने खुदकुशी की है।
कलावती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि छोटे बेट सत्यम की इलाके के एक गांव की लड़की से बातचीत होती थी। पांच माह पूर्व दोनों ने किसी मंदिर में शादी रचा ली थी। इसके बाद से सत्यम गोरखपुर में रह कर काम काज कर रहा था। इधर 15 मई को मेरी बेटी की शादी थी। इसकी तैयारी चल रही थी। मेरी पति राम गोविंद चैन्नई में हैं, वहीं से शादी की तैयारी को लेकर लगातार बातचीत कर रहे थे। शादी के एक दिन पहले वो घर आने वाले थे।
'तुम्हारा लड़का मेरे चाचा की लड़की को लेकर भाग ले गया है'
इधर बहन की शादी की तैयारी करने छह मई को सत्यम गांव आया था। अगले दिन जिस लड़की से उसने शादी की थी, उसे भी अपने साथ लेकर गोरखपुर चला गया। उस लड़की के परिजन 11 मई को सुबह मेरे घर आए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीटकर मोबाइल छीन ले गए। लड़की के चचेरे भाई रवि ने कहा कि तुम्हारा लड़का मेरे चाचा की लड़की को लेकर भाग ले गया है। उससे बात कराओ वरना तुम्हारी दोनों लड़कियों को उठा ले जाएंगे।
इधर बहन की शादी की तैयारी करने छह मई को सत्यम गांव आया था। अगले दिन जिस लड़की से उसने शादी की थी, उसे भी अपने साथ लेकर गोरखपुर चला गया। उस लड़की के परिजन 11 मई को सुबह मेरे घर आए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीटकर मोबाइल छीन ले गए। लड़की के चचेरे भाई रवि ने कहा कि तुम्हारा लड़का मेरे चाचा की लड़की को लेकर भाग ले गया है। उससे बात कराओ वरना तुम्हारी दोनों लड़कियों को उठा ले जाएंगे।
तीन बजे सत्यम ने की खुदकुशी
कलावती का आरोप है कि इस धमकी के बाद लड़की के परिजन उसे जबरन शहर में लड़के के रूम पर लेकर गए। वहां सत्यम को मारा पीटा और लड़की को अपने साथ लेकर चले गए। वापस गांव आते समय मुझे व मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए। जाते समय धमकी दी कि तुम्हारी बेटी को उठवाकर ले जाएंगे। इसके बाद घर आकर अपराह्न तीन बजे सत्यम ने खुदकुशी कर लिया।
कलावती का आरोप है कि इस धमकी के बाद लड़की के परिजन उसे जबरन शहर में लड़के के रूम पर लेकर गए। वहां सत्यम को मारा पीटा और लड़की को अपने साथ लेकर चले गए। वापस गांव आते समय मुझे व मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए। जाते समय धमकी दी कि तुम्हारी बेटी को उठवाकर ले जाएंगे। इसके बाद घर आकर अपराह्न तीन बजे सत्यम ने खुदकुशी कर लिया।
शादी के घर में मची चीख पुकार
शादी वाले घर में दो मौतों से सोमवार सुबह कोहराम मच गया। पूरा गांव कलावती के दरवाजे पर जुट गया। दोनों भाइयों की मौत के बाद छोटी बहन रिया अचेत होकर गिर पड़ी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां कलावती देवी का कहना है कि घर में अब केवल एक बेटी ही बची है, जिसकी शादी होनी है। शादी की तारीख टालनी पड़ रही है। अब तो जीने का कोई सहारा भी नहीं बचा।
शादी वाले घर में दो मौतों से सोमवार सुबह कोहराम मच गया। पूरा गांव कलावती के दरवाजे पर जुट गया। दोनों भाइयों की मौत के बाद छोटी बहन रिया अचेत होकर गिर पड़ी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां कलावती देवी का कहना है कि घर में अब केवल एक बेटी ही बची है, जिसकी शादी होनी है। शादी की तारीख टालनी पड़ रही है। अब तो जीने का कोई सहारा भी नहीं बचा।
बड़ी बहन ने किया दाह संस्कार
देर रात गोला पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों का शव पोस्टमार्टम के बाद सीधे गोला स्थित मुक्तिधाम पर लाया गया। भीम आर्मी के मंडल प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी बहन सुनीता ने ही अपने दोनों भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान बवाल की आशंका पर घाट पर पुलिस फोर्स लगी रही।
देर रात गोला पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों का शव पोस्टमार्टम के बाद सीधे गोला स्थित मुक्तिधाम पर लाया गया। भीम आर्मी के मंडल प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी बहन सुनीता ने ही अपने दोनों भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान बवाल की आशंका पर घाट पर पुलिस फोर्स लगी रही।
गांव में भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स लगाई गई है। एसओ गोला अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP: खुदकुशी से पहले अमित ने रिश्तेदार को व्हाट्सएप कॉल कर बताई थी ये बात; सामूहिक हत्याकांड और सुसाइड की कहानी
यह भी पढ़ें: UP: खुदकुशी से पहले अमित ने रिश्तेदार को व्हाट्सएप कॉल कर बताई थी ये बात; सामूहिक हत्याकांड और सुसाइड की कहानी