सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Amar Ujala Samwad Celebrities like CM Saini, MM Naravane, Jaideep and Ishant Sharma will be present at event

Amar Ujala Samwad Haryana: सीएम सैनी, एमएम नरवणे, जयदीप और ईशांत शर्मा जैसी हस्तियां होंगी आपसे रूबरू

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 12 Dec 2025 04:48 PM IST
सार

'संवाद' अमर उजाला का राष्ट्रीय विचार मंच है, जहां देश की प्रमुख हस्तियां, विचारक, विशेषज्ञ और नीति-निर्माता अलग-अलग सत्रों में दर्शकों से सीधे संवाद करते हैं। चाहे विषय राजनीति का हो या सुरक्षा का, धर्म का हो या शिक्षा का, मनोरंजन का हो या खेल का हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर यहां गंभीर और सार्थक चर्चा होगी।

विज्ञापन
Amar Ujala Samwad Celebrities like CM Saini, MM Naravane, Jaideep and Ishant Sharma will be present at event
Amar Ujala Samwad Haryana - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ते भारत के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से अमर उजाला समूह की विशेष पहल 'अमर उजाला संवाद हरियाणा' का आयोजन 17 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में किया जाएगा।

Trending Videos


'हरियाणा-स्वर्णिम शताब्दी की ओर' थीम पर आधारित इस महत्वपूर्ण संवाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


'संवाद' अमर उजाला का राष्ट्रीय विचार मंच है, जहां देश की प्रमुख हस्तियां, विचारक, विशेषज्ञ और नीति-निर्माता अलग-अलग सत्रों में दर्शकों से सीधे संवाद करते हैं। चाहे विषय राजनीति का हो या सुरक्षा का, धर्म का हो या शिक्षा का, मनोरंजन का हो या खेल का हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर यहां गंभीर और सार्थक चर्चा होगी। इस संवाद का उद्देश्य देश, समाज और प्रदेश से जुड़े अहम विषयों पर विचार-विमर्श को नई दिशा देना है।



कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां अपने विचार रखेंगी, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, कैंट आरओ सिस्टम्स के चेयरमैन डॉ. महेश गुप्ता और लोकप्रिय अभिनेता जयदीप अहलावत प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा क्रिकेट और मनोरंजन जगत से भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, अभिनेता पुलकित सम्राट, अगस्त्य नंदा, वरुण शर्मा, अभिनेत्री शालिनी पांडेय और सिमर भाटिया भी संवाद का हिस्सा बनेंगे। इस कॉन्क्लेव में हरियाणा सरकार स्टीम्ड कॉन्क्लेव पार्टनर के रूप में जुड़ी है। 



हरियाणा संवाद के अतिथि: क्यों चर्चा में हैं ये 4 हस्तियां
2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटों की जीत दिलाकर, ओबीसी और एससी वोटों को एकजुट कर पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई नई योजनाओं को लेकर चर्चा में रहे। राज्य के विभिन्न मुद्दों, कृषि, बेरोजगारी, पर्यावरण, शिक्षा गुणवत्ता और प्रदेश के विकास पर अपनी बात रखेंगे। -नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री, हरियाणा



भारतीय सेना के 28वें थलसेना अध्यक्ष रहे। हाल ही में अपनी आत्मकथा 'फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी' को लेकर सुर्खियों में हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उनके विचार समय-समय पर चर्चा में रहते हैं। संवाद के दौरान राष्ट्र सुरक्षा पर अपनी बेबाक राय रखेंगे। -जनरल एमएम नरवणे (से.नि.), पूर्व थलसेना अध्यक्ष


राष्ट्रीय चयन समिति की प्रक्रियाओं पर टिप्पणियों के चलते चर्चा में आए। आईपीएल-2026 के लिए गुजरात टाइटंस का हिस्सा हो सकते हैं। क्रिकेट शो में मैचों और खिलाड़ियों पर उनकी विश्लेषणात्मक राय सुर्खियों में रहती है। दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस के प्लेयर ईशांत शर्मा तेज गेंदबाजी की बारीकियों पर दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। -ईशांत शर्मा, क्रिकेटर


'पाताल लोक' से प्रसिद्धि पाने के बाद 'द फैमिली मैन 3' में निभाए किरदार से चर्चा में आए। हाल ही में फिल्म उद्योग में वेतन असमानता पर टिप्पणी की। आगामी फिल्म 'इक्कीस' और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' को लेकर भी लगातार सुर्खियों में रहे अभिनेता जयदीप अहलावत सिनेमा पर स्पष्ट राय रखेंगे। -जयदीप अहलावत, अभिनेता

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed