{"_id":"690d88ca042780e3eb0edbcf","slug":"150th-anniversary-of-vande-mataram-cm-saini-organised-mass-singing-in-ambala-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ: अंबाला में CM ने किया सामूहिक गायन, कहा- इस गीत ने अंग्रेजों की जड़ों को हिलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ: अंबाला में CM ने किया सामूहिक गायन, कहा- इस गीत ने अंग्रेजों की जड़ों को हिलाया
एएनआई, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:21 AM IST
सार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को अंबाला में ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अन्य मंत्रियों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों और नागरिकों के साथ मिलकर ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया।
विज्ञापन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर पुलिस लाइन मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने मां अंबिका का नाम लेकर अंबाला में अपने संबोधन की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि वंदेमातरम एक गीत नहीं है बल्कि यह भारत की आत्मा है, उसकी धड़कन है। यह भारत की एक पहचान है।
Trending Videos
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini participates in the mass recital of 'Vande Mataram' on its 150th anniversary, in Ambala. pic.twitter.com/9sBw2zjSYZविज्ञापनविज्ञापन— ANI (@ANI) November 7, 2025
वंदे मातरम गीत हमारी मातृभूमि को मां के रूप में देखने वाली सनातन दृष्टि है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी का यह कर्तव्य है मर्यादा, अनुशासन और त्याग की भावना को जोड़ने वाला एक मंत्र है। यह आत्मबल का एक शंखनाद है। इसी गीत ने अंग्रेजों की जड़ों को हिला दिया था। इसी गीत ने बताया कि हम प्रजा नहीं बल्कि राष्ट्रशक्ति हैं। वंदे मातरम गीत में हमारी नदियों की कल कल है, खेतों में हरियाली है, धरती का गौरव है। यह गीत एकता का अमृत मंत्र भी है।