{"_id":"690d00524d141910c70fae39","slug":"vande-bharat-will-run-with-eight-coaches-between-firozpur-and-delhi-timetable-also-changed-ambala-news-c-36-1-amb1001-152549-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रीगण कृपया ध्यान दें: फिरोजपुर-दिल्ली के बीच आठ कोच की चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, समय सारिणी में भी बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: फिरोजपुर-दिल्ली के बीच आठ कोच की चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, समय सारिणी में भी बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:06 AM IST
सार
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आठ नवंबर को नई वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत होगा। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और स्वागत के लिए पंडाल प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाया जाएगा।
विज्ञापन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 02462 और 61 के नंबर से चलेगी जबकि उद्घाटन के दिन इस वंदे भारत का नंबर 26462 व 61 निर्धारित किया गया है। रेलवे ने वंदे भारत के नए नंबर का निर्धारण कर दिया है और जल्द ही इसे रेलवे के क्रिस साफ्टवेयर पर भी अपडेट कर दिया जाएगा, इसके अलावा ट्रेन के किराए के लिए भी मंथन शुरू हो गया है और जल्द ही किराए की जानकारी भी सिस्टम पर अपडेट कर दी जाएगी।
Trending Videos
सीटें और कोच
मौजूदा समय में देश में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच लगे हुए हैं, लेकिन फिरोजपुर-दिल्ली के बीच आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इसमें 6 चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव श्रेणी के डिब्बे लगे हुए हैं। प्रत्येक चेयर कार में 78 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि प्रत्येक एक्जीक्यूटिव डिब्बे में 52 सीटें हैं, यानी कुल मिलाकर 572 सीटें फिरोजपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंट स्टेशन पर होगा स्वागत
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आठ नवंबर को नई वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत होगा। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और स्वागत के लिए पंडाल प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाया जाएगा। इसके अलावा वंदे भारत के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर भी खाका तैयार कर लिया गया है। फिरोजपुर से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म एक पर और दिल्ली की तरफ से आने वाली वंदे भारत को प्लेटफार्म सात पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
समय में हुआ परिवर्तन
रेलवे ने आठ नवंबर से चलने वाली फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत के समय में भी परिवर्तन कर दिया है। इस संबंध में वीरवार को लिखित आदेश जारी किए गए हैं। यह फैसला कुछ ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण लिया गया है। अब नई वंदे भारत 02462 का फिरोजपुर से सुबह 8:05 बजे चलकर दोपहर 12:18 बजे अंबाला कैंट और 3:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पहले इस ट्रेन का फिरोजपुर से चलने का समय सुबह 7:55 बजे, अंबाला कैंट और दिल्ली पहुंचने का समय क्रमश: 11:58 बजे और 2:35 बजे निर्धारित किया गया था।
अधिकारी के अनुसार
फिरोजपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली नई वंदे भारत का ठहराव अंबाला कैंट में होगा। इसलिए आठ नवंबर को ट्रेन का स्वागत कैंट रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। ट्रेन के समय में भी कुछ परिवर्तन किया गया है ताकि अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो। -एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।