{"_id":"697515230ad0889b0001a148","slug":"cantonment-bus-stand-unsafe-during-rains-water-drips-from-the-roof-ambala-news-c-36-1-sknl1003-157058-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: बारिश में असुरक्षित छावनी बस अड्डा, छत से टपकता है पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: बारिश में असुरक्षित छावनी बस अड्डा, छत से टपकता है पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी बस अड्डे पर काउंटर नंबर सात और आठ के पास छत से टपक रहा पानी। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। बारिश में अंबाला छावनी का बस अड्डा यात्रियों और कर्मचारियों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। जगह-जगह से छत टपक रही है, जिससे न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है बल्कि बस अड्डे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। करीब तीन साल पहले ठेकेदार द्वारा छत की रिपेयर करवाई गई थी, बावजूद इसके पानी टपकने की समस्या जस की तस है।
18 काउंटर वाले इस बस अड्डे में काउंटर नंबर सात और आठ के सामने छत से बारिश का पानी लगातार टपक रहा है। यात्री पानी के बिल्कुल पास बैठने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए इधर-उधर खड़े नजर आते हैं, तो कुछ लोग मजबूरी में पानी के बीच बैठकर बस का इंतजार करते हैं।
रोजाना हजारों यात्रियों का होता है आवागमन
इस बस अड्डे से रोजाना करीब 700 बसों का आना-जाना होता है और लगभग 10 हजार यात्रियों का आवागमन रहता है। यहां से पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, देहरादून, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लिए बसें संचालित होती हैं। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी चिंताजनक है।
कमरा बदलकर करना पड़ रहा काम
बस स्टैंड परिसर में कमरा नंबर चार में चंडीगढ़ डिपो और यमुनानगर डिपो के इंचार्ज बैठते हैं, इस कमरे की छत से पानी टपक रहा है। स्थिति यह है कि कमरे की अलमारी से लेकर तख्त तक पर पानी गिर रहा है। मजबूरी में इंचार्ज को बगल वाले कमरे में बैठकर काम करना पड़ रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
निकासी की व्यवस्था नहीं
बारिश के समय बस अड्डा परिसर में जलभराव की समस्या भी आम हो गई है। पानी की निकासी के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं होने के कारण यात्रियों को पानी के बीच से गुजरकर बस अड्डे से बाहर निकलना पड़ता है। फिसलन और गंदे पानी से हादसे का खतरा बना रहता है।
छावनी बस अड्डे पर रिपेयर का काम चल रहा है। बस अड्डे की छत से टपक रहे पानी की भी रिपेयर करवा दी जाएगी।
- अश्वनी डोगरा, महाप्रबंधक, अंबाला डिपो
Trending Videos
18 काउंटर वाले इस बस अड्डे में काउंटर नंबर सात और आठ के सामने छत से बारिश का पानी लगातार टपक रहा है। यात्री पानी के बिल्कुल पास बैठने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए इधर-उधर खड़े नजर आते हैं, तो कुछ लोग मजबूरी में पानी के बीच बैठकर बस का इंतजार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोजाना हजारों यात्रियों का होता है आवागमन
इस बस अड्डे से रोजाना करीब 700 बसों का आना-जाना होता है और लगभग 10 हजार यात्रियों का आवागमन रहता है। यहां से पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, देहरादून, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लिए बसें संचालित होती हैं। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी चिंताजनक है।
कमरा बदलकर करना पड़ रहा काम
बस स्टैंड परिसर में कमरा नंबर चार में चंडीगढ़ डिपो और यमुनानगर डिपो के इंचार्ज बैठते हैं, इस कमरे की छत से पानी टपक रहा है। स्थिति यह है कि कमरे की अलमारी से लेकर तख्त तक पर पानी गिर रहा है। मजबूरी में इंचार्ज को बगल वाले कमरे में बैठकर काम करना पड़ रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
निकासी की व्यवस्था नहीं
बारिश के समय बस अड्डा परिसर में जलभराव की समस्या भी आम हो गई है। पानी की निकासी के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं होने के कारण यात्रियों को पानी के बीच से गुजरकर बस अड्डे से बाहर निकलना पड़ता है। फिसलन और गंदे पानी से हादसे का खतरा बना रहता है।
छावनी बस अड्डे पर रिपेयर का काम चल रहा है। बस अड्डे की छत से टपक रहे पानी की भी रिपेयर करवा दी जाएगी।
- अश्वनी डोगरा, महाप्रबंधक, अंबाला डिपो

अंबाला छावनी बस अड्डे पर काउंटर नंबर सात और आठ के पास छत से टपक रहा पानी। संवाद