{"_id":"697522165059cafc9f0cddd1","slug":"fourth-accused-in-car-theft-gang-arrested-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157061-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: कार चोर गिरोह का चौथा आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: कार चोर गिरोह का चौथा आरोपी काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चोर गिरोह का चौथा आरोपी काबू
अंबाला। कारें चुराने के बाद उनके पार्ट अलग कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चौथे सदस्य फतेहगढ़ के हसौली गांव निवासी मंदीप सिंह को एवीटी सेल ने काबू कर लिया। इस मामले में एवीटी सैल ने 21 जनवरी को जेल पुल के निकट से चोरी की अल्टो कार सहित तीन आरोपियों को काबू किया था। इन आरोपियों में पटियाला के चरासों गांव निवासी विनीत गौतम व शुभम दोनों सगे भाई व जीरकपुर निवासी रिमांशु शामिल थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने चौथे साथी मंदीप सिंह का नाम कबूला था। आरोपी कारों को चोरी करने के बाद उनके पार्ट अलग-अलग करवाकर बेचते थे। गाड़ी को पूरी तरह से कटवा देते थे ताकि उसका पता ही न चले। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि 55 से 60 गाड़ियों को चोरी करके उन्हें कटवा कर बेच चुके हैं। वर्ष 2014 से इस प्रकार की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं आरोपियों के खिलाफ पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा में लगभग 45 मामले दर्ज है l संवाद
बाइक चोरी के आरोपियों को भेजा जेल
अंबाला। सुभाष पार्क के पास से 23 जनवरी को चोरी हुई बाइक के मामले में सीआईए-1 की टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान पटियाला के नारायणगढ़ गांव निवासी नीरज कुमार व कमलजीत के रूप में हुई है। शनिवार कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक हरजिंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में टुंडली गांव निवासी हरदीप सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोप था कि 20 अक्तूबर को सुभाष पार्क के पास से अज्ञात आरोपी ने उसकी बाइक चोरी कर ली थी। संवाद
सीआईए ने दो आरोपियों को पकड़ा
मुलाना। गोकलगढ़ गांव में दुकानों के पास से 60 प्लेट लोहा शटरिंग चुराने के मामले में सीआईए नारायणगढ़ की टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान नारायणगढ़ के औखल गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा व हसनपुर गांव निवासी किरणपाल उर्फ काला के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर सामान की बरामदगी की जाएगी। इस मामले में गोकलगढ़ गांव निवासी राम कुमार की तहरीर पर मुलाना थाना पुलिस ने 10 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी। संवाद
Trending Videos
अंबाला। कारें चुराने के बाद उनके पार्ट अलग कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चौथे सदस्य फतेहगढ़ के हसौली गांव निवासी मंदीप सिंह को एवीटी सेल ने काबू कर लिया। इस मामले में एवीटी सैल ने 21 जनवरी को जेल पुल के निकट से चोरी की अल्टो कार सहित तीन आरोपियों को काबू किया था। इन आरोपियों में पटियाला के चरासों गांव निवासी विनीत गौतम व शुभम दोनों सगे भाई व जीरकपुर निवासी रिमांशु शामिल थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने चौथे साथी मंदीप सिंह का नाम कबूला था। आरोपी कारों को चोरी करने के बाद उनके पार्ट अलग-अलग करवाकर बेचते थे। गाड़ी को पूरी तरह से कटवा देते थे ताकि उसका पता ही न चले। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि 55 से 60 गाड़ियों को चोरी करके उन्हें कटवा कर बेच चुके हैं। वर्ष 2014 से इस प्रकार की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं आरोपियों के खिलाफ पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा में लगभग 45 मामले दर्ज है l संवाद
बाइक चोरी के आरोपियों को भेजा जेल
अंबाला। सुभाष पार्क के पास से 23 जनवरी को चोरी हुई बाइक के मामले में सीआईए-1 की टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान पटियाला के नारायणगढ़ गांव निवासी नीरज कुमार व कमलजीत के रूप में हुई है। शनिवार कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक हरजिंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में टुंडली गांव निवासी हरदीप सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोप था कि 20 अक्तूबर को सुभाष पार्क के पास से अज्ञात आरोपी ने उसकी बाइक चोरी कर ली थी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सीआईए ने दो आरोपियों को पकड़ा
मुलाना। गोकलगढ़ गांव में दुकानों के पास से 60 प्लेट लोहा शटरिंग चुराने के मामले में सीआईए नारायणगढ़ की टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान नारायणगढ़ के औखल गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा व हसनपुर गांव निवासी किरणपाल उर्फ काला के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर सामान की बरामदगी की जाएगी। इस मामले में गोकलगढ़ गांव निवासी राम कुमार की तहरीर पर मुलाना थाना पुलिस ने 10 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी। संवाद