{"_id":"6975223541758409f8077d6e","slug":"receiving-applause-by-singing-patriotic-songs-ambala-news-c-36-1-amb1001-157064-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: देशभक्ति गीत सुनाकर बटोरीं तालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: देशभक्ति गीत सुनाकर बटोरीं तालियां
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। छावनी लघु बाल भवन में 10 दिवसीय देशभक्ति गीत कार्यशाला के चौथे दिन की शुरुआत देशभक्ति के गीतों से की गई। बच्चों ने जोश व उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक विभाग व बाल कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्लम व वंचित क्षेत्रों के 40 बच्चे भाग ले रहे हैं जोकि कलाकार दीपक गुलजार से गीत-संगीत सिख रहे हैं। संवाद
संगत ने किया नामसिमरण
अंबाला। गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में शुक्रवार को कथा-कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। समामग में संगत ने गुरु चरणों में बैठकर नाम सिमरण में हिस्सा लिया। गुरुद्वारा साहिब के जत्थों ने कथा-कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्यग्रंथी भाई बूटा सिंह ने संगत को गुरु चरणों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समागम की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। संवाद
Trending Videos
संगत ने किया नामसिमरण
अंबाला। गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में शुक्रवार को कथा-कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। समामग में संगत ने गुरु चरणों में बैठकर नाम सिमरण में हिस्सा लिया। गुरुद्वारा साहिब के जत्थों ने कथा-कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्यग्रंथी भाई बूटा सिंह ने संगत को गुरु चरणों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समागम की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन