{"_id":"6924b320fc6af9257805df6b","slug":"chitra-submits-list-of-213-blas-of-ambala-cantonment-to-election-commission-ambala-news-c-36-1-amb1001-153637-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: चित्रा ने चुनाव आयोग को सौंपी अंबाला छावनी के 213 बीएलए की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: चित्रा ने चुनाव आयोग को सौंपी अंबाला छावनी के 213 बीएलए की सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। टीम चित्रा ने मंगलवार को अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के 214 में से 213 बूथ लेवल एजेंटों की सूची गुलशन शर्मा इलेक्शन तहसीलदार को सौंपी।
इस अवसर पर टीम चित्रा के वरिष्ठ नेता सुरेश त्रेहन और बीएलए-1 विशेष धीमान विशु भी मौजूद रहे, जिन्होंने यह सूची चुनाव आयुक्त को औपचारिक रूप से सौंपकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को एक व्यवस्थित रूप दिया। चित्रा सरवारा ने बताया कि सभी 213 बीएलए स्वयं सेवक के आधार पर आगे आए हैं और उन्होंने स्वेच्छा से अपने-अपने बूथों की जिम्मेदारी स्वीकार की है।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट चुनाव प्रक्रिया की सबसे बुनियादी इकाई होते हैं और मतदाता सूची के सत्यापन, अद्यतन तथा नए मतदाताओं की जांच में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Trending Videos
अंबाला। टीम चित्रा ने मंगलवार को अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के 214 में से 213 बूथ लेवल एजेंटों की सूची गुलशन शर्मा इलेक्शन तहसीलदार को सौंपी।
इस अवसर पर टीम चित्रा के वरिष्ठ नेता सुरेश त्रेहन और बीएलए-1 विशेष धीमान विशु भी मौजूद रहे, जिन्होंने यह सूची चुनाव आयुक्त को औपचारिक रूप से सौंपकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को एक व्यवस्थित रूप दिया। चित्रा सरवारा ने बताया कि सभी 213 बीएलए स्वयं सेवक के आधार पर आगे आए हैं और उन्होंने स्वेच्छा से अपने-अपने बूथों की जिम्मेदारी स्वीकार की है।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट चुनाव प्रक्रिया की सबसे बुनियादी इकाई होते हैं और मतदाता सूची के सत्यापन, अद्यतन तथा नए मतदाताओं की जांच में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन