{"_id":"6924b2f26647e26386099655","slug":"waiting-in-vande-bharat-express-now-increased-ambala-news-c-36-1-amb1001-153614-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: वंदे भारत एक्सप्रेस में अब बढ़ने लगी वेटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: वंदे भारत एक्सप्रेस में अब बढ़ने लगी वेटिंग
विज्ञापन
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकती फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस। फाइल फोटो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। फिरोजपुर से दिल्ली के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस में अब वेटिंग टिकट का आंकड़ा बढ़ने लगा हैं। सोमवार को वेटिंग का आंकड़ा 20 के पार हो गया था।
रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ट्रेन में अधिक वेटिंग हो जाएगी। ऐसे में रेलवे ने फैसला किया है कि अगर वंदे भारत में वेटिंग टिकट के आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, हालांकि मौजूदा समय में वंदे भारत का संचालन आठ कोच के साथ हो रहा है।
समय की बचत : वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों के समय की बचत हो रही है। इस ट्रेन में फिरोजपुर के अलावा बठिंडा और पटियाला से काफी यात्री सवार हो रहे हैं। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जहां पहले बठिंडा से दिल्ली पहुंचने में छह से सात घंटे लगते थे, वहीं अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सफर मात्र 5:30 घंटे में पूरा हो रहा है। इसी प्रकार पटियाला से मेल व एक्सप्रेस में दिल्ली तक जाने में चार से पांच घंटे का समय लगता था, वह अब तीन घंटे में पूरा हो रहा है।
पकड़ते थे शताब्दी : पटियाला से सफर करने वाले व्यापारी शुभम, गौतम व सुखविंदर सिंह आदि ने बताया कि पहले उन्हें दिल्ली जाने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आना पड़ता था और यहां से वह सुबह नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होते थे, इसी प्रकार दोपहर को भी कैंट स्टेशन पर आकर चंडीगढ़ शताब्दी में, लेकिन अब वंदे भारत सीधा पटियाला से होते हुए दिल्ली जा रही है, इसलिए अब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आने का झंझट खत्म हो गया है। दिल्ली तक सफर खाते-पीते हुए बीत जाता है।
Trending Videos
अंबाला। फिरोजपुर से दिल्ली के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस में अब वेटिंग टिकट का आंकड़ा बढ़ने लगा हैं। सोमवार को वेटिंग का आंकड़ा 20 के पार हो गया था।
रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ट्रेन में अधिक वेटिंग हो जाएगी। ऐसे में रेलवे ने फैसला किया है कि अगर वंदे भारत में वेटिंग टिकट के आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, हालांकि मौजूदा समय में वंदे भारत का संचालन आठ कोच के साथ हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समय की बचत : वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों के समय की बचत हो रही है। इस ट्रेन में फिरोजपुर के अलावा बठिंडा और पटियाला से काफी यात्री सवार हो रहे हैं। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जहां पहले बठिंडा से दिल्ली पहुंचने में छह से सात घंटे लगते थे, वहीं अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सफर मात्र 5:30 घंटे में पूरा हो रहा है। इसी प्रकार पटियाला से मेल व एक्सप्रेस में दिल्ली तक जाने में चार से पांच घंटे का समय लगता था, वह अब तीन घंटे में पूरा हो रहा है।
पकड़ते थे शताब्दी : पटियाला से सफर करने वाले व्यापारी शुभम, गौतम व सुखविंदर सिंह आदि ने बताया कि पहले उन्हें दिल्ली जाने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आना पड़ता था और यहां से वह सुबह नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होते थे, इसी प्रकार दोपहर को भी कैंट स्टेशन पर आकर चंडीगढ़ शताब्दी में, लेकिन अब वंदे भारत सीधा पटियाला से होते हुए दिल्ली जा रही है, इसलिए अब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आने का झंझट खत्म हो गया है। दिल्ली तक सफर खाते-पीते हुए बीत जाता है।