{"_id":"6924b2c46dc2314c320e372a","slug":"travel-only-if-it-is-very-necessary-today-buses-will-not-be-available-on-many-routes-ambala-news-c-36-1-amb1002-153630-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: आज बहुत जरूरी हो तभी करें यात्रा, कई मार्गों पर नहीं मिलेंगी बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: आज बहुत जरूरी हो तभी करें यात्रा, कई मार्गों पर नहीं मिलेंगी बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी बस स्टैंड परिसर में खड़ी अंबाला डिपो की बस। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। आज बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा करें। ऐसा न करने पर आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस कारण अंबाला से बसों को कुरुक्षेत्र भेजा जाएगा। इसलिए कई मार्ग प्रभावित रहेंगे, जिन पर बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।
यहां बता दें कि अंबाला से करीब 186 बसें कुरुक्षेत्र जाएंगी, जिसमें से रोडवेज की 106 और 80 बसें निजी होंगी। इन निजी बसों को आरटीए की ओर से भेजा जाएगा। इन बसाें के कुरुक्षेत्र जाने से पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ, दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न मार्ग प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा कुछ मार्ग ऐसे भी हैं जो बंद रहेंगे। इसके अलावा अंबाला में संचालन कर रही इलेक्ट्रिक बसों को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उन मार्ग पर संचालन कराया जाएगा।
रोडवेज के पास हैं 152 बसें : मौजूदा समय में डिपो के पास रोडवेज की 152 बसें हैं। अंबाला से रोडवेज की 106 बसें कुरुक्षेत्र कार्यक्रम में चली जाएगी। बची हुई 46 बसों को रोडवेज अधिकारियों के लिए विभिन्न रूटों पर चलाना चुनौती होगा। वहीं रोडवेज अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वह सभी रूटों पर बसों का संचालन करेंगे। अंबाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें है जो लोकल मार्ग संचालन कर रही हैं। मंगलवार को इन बसों का यात्रियों की भीड़ देखते हुए संचालन करवाया जाएगा।
Trending Videos
अंबाला। आज बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा करें। ऐसा न करने पर आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस कारण अंबाला से बसों को कुरुक्षेत्र भेजा जाएगा। इसलिए कई मार्ग प्रभावित रहेंगे, जिन पर बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।
यहां बता दें कि अंबाला से करीब 186 बसें कुरुक्षेत्र जाएंगी, जिसमें से रोडवेज की 106 और 80 बसें निजी होंगी। इन निजी बसों को आरटीए की ओर से भेजा जाएगा। इन बसाें के कुरुक्षेत्र जाने से पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ, दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न मार्ग प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा कुछ मार्ग ऐसे भी हैं जो बंद रहेंगे। इसके अलावा अंबाला में संचालन कर रही इलेक्ट्रिक बसों को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उन मार्ग पर संचालन कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज के पास हैं 152 बसें : मौजूदा समय में डिपो के पास रोडवेज की 152 बसें हैं। अंबाला से रोडवेज की 106 बसें कुरुक्षेत्र कार्यक्रम में चली जाएगी। बची हुई 46 बसों को रोडवेज अधिकारियों के लिए विभिन्न रूटों पर चलाना चुनौती होगा। वहीं रोडवेज अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वह सभी रूटों पर बसों का संचालन करेंगे। अंबाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें है जो लोकल मार्ग संचालन कर रही हैं। मंगलवार को इन बसों का यात्रियों की भीड़ देखते हुए संचालन करवाया जाएगा।