{"_id":"6924b23e88288d4bbf0322e0","slug":"relatives-angry-over-declaring-teenager-dead-commotion-in-trauma-center-vandalism-ambala-news-c-36-1-sknl1017-153640-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: किशोर को मृत घोषित करने से भड़के परिजनों का ट्रामा सेंटर में हंगामा, की तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: किशोर को मृत घोषित करने से भड़के परिजनों का ट्रामा सेंटर में हंगामा, की तोड़फोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
अंबाला सिटी के ट्रामा सेंटर में हंगामे के दौरान मृतक के परिजन स्टेचर के पास खड़े: सोशल मीडिया
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। सिटी के ट्रामा सेंटर में रविवार रात डॉक्टर द्वारा किशोर को मृत घोषित करने के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। बेकाबू हुए परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के कमरे में भी प्रिंटर, एलईडी की तोड़फोड़ की।
यह देखकर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने आपातकालीन द्वार से बाहर भागकर खुद को सुरक्षित किया। करीब ढाई घंटे तक इमरजेंसी में तनाव का माहौल रहा। पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया।
बलदेव नगर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। मृतक किशोर का सोमवार पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सोमवार सुबह अंबाला सिटी पीएमओ डॉ. रेनू बेरी ने डॉक्टरों की टीम संग ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से हमलावरों के खिलाफ शिकायत देने की प्रक्रिया चल रही है।
ट्रामा सेंटर में ही पुलिस पोस्ट शिफ्ट करने की उठी मांग : इस वारदात के बाद अस्पताल स्टाफ सहित डॉक्टर भी सहम गए है। सभी ने मिलकर अस्पताल परिसर में चल रही पुलिस पोस्ट को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट करने की मांग उठाई ताकि कोई भी हंगामा होता है तो पुलिस तुंरत रोक सके। अस्पताल पीएमओ डॉ. रेनू बेरी ने भी इस संबंध में अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत से मांग रखने की बात कही थी। साथ ही महिला पुलिस कर्मी की तैनात करने की मांग रखी जाएगी। इससे पहले भी कई बार ट्रामा सेंटर में मारपीट, झगड़े की वारदात हो चुकी है।
Trending Videos
अंबाला। सिटी के ट्रामा सेंटर में रविवार रात डॉक्टर द्वारा किशोर को मृत घोषित करने के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। बेकाबू हुए परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के कमरे में भी प्रिंटर, एलईडी की तोड़फोड़ की।
यह देखकर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने आपातकालीन द्वार से बाहर भागकर खुद को सुरक्षित किया। करीब ढाई घंटे तक इमरजेंसी में तनाव का माहौल रहा। पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलदेव नगर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। मृतक किशोर का सोमवार पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सोमवार सुबह अंबाला सिटी पीएमओ डॉ. रेनू बेरी ने डॉक्टरों की टीम संग ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से हमलावरों के खिलाफ शिकायत देने की प्रक्रिया चल रही है।
ट्रामा सेंटर में ही पुलिस पोस्ट शिफ्ट करने की उठी मांग : इस वारदात के बाद अस्पताल स्टाफ सहित डॉक्टर भी सहम गए है। सभी ने मिलकर अस्पताल परिसर में चल रही पुलिस पोस्ट को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट करने की मांग उठाई ताकि कोई भी हंगामा होता है तो पुलिस तुंरत रोक सके। अस्पताल पीएमओ डॉ. रेनू बेरी ने भी इस संबंध में अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत से मांग रखने की बात कही थी। साथ ही महिला पुलिस कर्मी की तैनात करने की मांग रखी जाएगी। इससे पहले भी कई बार ट्रामा सेंटर में मारपीट, झगड़े की वारदात हो चुकी है।

अंबाला सिटी के ट्रामा सेंटर में हंगामे के दौरान मृतक के परिजन स्टेचर के पास खड़े: सोशल मीडिया

अंबाला सिटी के ट्रामा सेंटर में हंगामे के दौरान मृतक के परिजन स्टेचर के पास खड़े: सोशल मीडिया