सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Sarpanch arrested for fraud in MNREGA fund in Ambala

अंबाला में मनरेगा फंड में घोटाला: हेरफेर करने वाला सरपंच गिरफ्तार, भाई के खाते में ट्रांफसर किया सरकारी पैसा

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 16 Mar 2025 07:36 PM IST
सार

अंबाला में सरपंच ने मनरेगा फंड में घोटाला कर दिया। आरोपी सरपंच ने अपने भाई के बैंक खाते में सरकारी पैसा ट्रांफसर किया था। इस घोटाले में आरोपी सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन
Sarpanch arrested for fraud in MNREGA fund in Ambala
पुलिस हिरासत में आरोपी सरपंच। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के अंबाला के गांव बटरोहन में मनरेगा के पैसों में घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस की तरफ बटरोहन गांव के सरपंच राजिंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार आरोपी सरपंच को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने सरपंच का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके बाद ही सारा मामला सामने आ पाएगा। 

Trending Videos


दरअसल, मनरेगा के पैसों का घोटाला अंबाला सिटी के अधीन बटरोहन गांव में हुआ था। बीडीपीओ से मिली शिकायत के आधार पर नग्गल थाना पुलिस ने 11 मार्च को मामला दर्ज किया था। इसमें बटरोहन गांव के सरपंच राजिंद्र, सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाला को आरोपी बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




यह था मामला
अंबाला एक बीडीपीओ की शिकायत के अनुसार राजेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उसने फर्जी तरीके से अपने ही भाई सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाल के खाते में बिना काम किए ही मनरेगा के तहत पैसे डलवा दिए। सुरेंद्र के खाते में 35 हजार 724 रुपये तो वहीं कृष्ण लाल के खाते में 51 हजार 803 रुपये डाले गए। इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई। कमेटी की रिपोर्ट में पाया गया कि सरपंच ने गलत तरीके से सुरेंद्र व कृष्ण के खाते में पैसे डलवाए हैं। इसके आधार पर सरपंच सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ 406, 420, 409, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी अंबाला के एक सरपंच को गलत तरीके से पैसे का इस्तेमाल करने पर निलंबित किया जा चुका है।

क्या कहती है पुलिस
नग्गल थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि बीडीपीओ की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से बटरोहन गांव सरपंच राजेंद्र को गिरफ्तार करके रविवार को कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed