{"_id":"6528565b289b02db1504b418","slug":"electric-buses-will-run-in-the-city-corporation-will-decide-the-route-ambala-news-c-36-1-amb1003-12094-2023-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: शहर में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, निगम तय करेगा रूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: शहर में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, निगम तय करेगा रूट
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अंबाला सिटी। नगर निगम के सहयोग से शहर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इस बस सेवा की शुरुआत अगले वर्ष अप्रैल से किए जाने की तैयारी है। यात्रियों को एप के जरिये ई-टिकट की सुविधा भी मिलेगी। इस सिटी बस सेवा से आमजन के साथ-साथ विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस बस में विद्यार्थियों के लिए बस पास की सुविधा भी रहेगी।
इस बस सेवा के लिए निगम पूरे शहर के लिए रूट व टाइम टेबल तय करेगा। वीरवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों की बैठक ली थी। अंबाला से नगर निगम की महापौर शक्ति रानी शर्मा भी बैठक में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के साथ-साथ शहर के विकास से जुड़े कई अन्य मुद्दे भी उठाए और कुछ मांगें रखीं। इन मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने भी मेयर को आश्वासन दिया। साथ ही मुद्दों को अमलीजामा पहनाने के लिए सीएम ने मेयर से योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव भी मांगा। मेयर ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना पर जल्द काम शुरू होगा और अगले वर्ष अप्रैल तक इसके सिरे चढ़ने की उम्मीद है।
शहर में गोशाला बनाने की रखी मांग, सरकार देगी फंड
मेयर शक्ति रानी शर्मा ने अंबाला शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोशाला बनाने की मांग की। मेयर ने बैठक में बताया कि निगम के पास गोशाला बनाने के लिए जगह है। गोशाला बनने से शहर से बेसहारा पशुओं से निजात मिलेगा, क्योंकि रोजाना इन पशुओं के कारण सड़क हादसे भी हो रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने गोशाला के लिए जल्द फंड देने का आश्वासन दिया।
ये मुद्दे भी सीएम के समक्ष रखे
- शहर में सब्जी मंडी और कई जगहों पर लगी रेहड़ियों को सही तरीके से व्यवस्थित करवाकर लगवाने की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने मेयर को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है ताकि प्रोजेक्ट को लेकर आगामी कार्यवाही की जा सके।
- मेयर ने शहर में नाइट स्ट्रीट फूड जोन बनाने की मांग भी रखी ताकि एक ही जगह पर लोगों को खाने-पीने की सुविधा मिल सके। बड़े शहरों में ऐसे नाइट स्ट्रीट फूड जोन बनाए गए हैं। इसके लिए भी मेयर प्रपोजल बनाकर भेजेंगे।
- शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग रखी। इस पर मेयर को मुख्यमंत्री ने मार्गदर्शन किया कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए निगम स्तर पर ही निर्णय लिया जाए। निगम हाउस की बैठक में इस पर चर्चा की जाए ताकि शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाया जा सके। हाउस बैठक में एजेंडा पास कर इस पर मेयर निर्णय लें।
- बैठक में बताया गया कि मेयर के पास शक्तियां हैं कि अगर कोई कर्मचारी सही तरीके से कार्य नहीं करता और उसकी शिकायत उनको मिलती है तो मेयर कर्मचारी को निलंबित भी कर सकते हैं। वहीं, इस डर से कर्मचारी भी निगम में सही तरीके से कार्य करेंगे। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी की ऐसी शिकायत आएगी तो वह इसकी जांच करवाएंगी।
इस बस सेवा के लिए निगम पूरे शहर के लिए रूट व टाइम टेबल तय करेगा। वीरवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों की बैठक ली थी। अंबाला से नगर निगम की महापौर शक्ति रानी शर्मा भी बैठक में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के साथ-साथ शहर के विकास से जुड़े कई अन्य मुद्दे भी उठाए और कुछ मांगें रखीं। इन मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने भी मेयर को आश्वासन दिया। साथ ही मुद्दों को अमलीजामा पहनाने के लिए सीएम ने मेयर से योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव भी मांगा। मेयर ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना पर जल्द काम शुरू होगा और अगले वर्ष अप्रैल तक इसके सिरे चढ़ने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में गोशाला बनाने की रखी मांग, सरकार देगी फंड
मेयर शक्ति रानी शर्मा ने अंबाला शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोशाला बनाने की मांग की। मेयर ने बैठक में बताया कि निगम के पास गोशाला बनाने के लिए जगह है। गोशाला बनने से शहर से बेसहारा पशुओं से निजात मिलेगा, क्योंकि रोजाना इन पशुओं के कारण सड़क हादसे भी हो रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने गोशाला के लिए जल्द फंड देने का आश्वासन दिया।
ये मुद्दे भी सीएम के समक्ष रखे
- शहर में सब्जी मंडी और कई जगहों पर लगी रेहड़ियों को सही तरीके से व्यवस्थित करवाकर लगवाने की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने मेयर को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है ताकि प्रोजेक्ट को लेकर आगामी कार्यवाही की जा सके।
- मेयर ने शहर में नाइट स्ट्रीट फूड जोन बनाने की मांग भी रखी ताकि एक ही जगह पर लोगों को खाने-पीने की सुविधा मिल सके। बड़े शहरों में ऐसे नाइट स्ट्रीट फूड जोन बनाए गए हैं। इसके लिए भी मेयर प्रपोजल बनाकर भेजेंगे।
- शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग रखी। इस पर मेयर को मुख्यमंत्री ने मार्गदर्शन किया कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए निगम स्तर पर ही निर्णय लिया जाए। निगम हाउस की बैठक में इस पर चर्चा की जाए ताकि शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाया जा सके। हाउस बैठक में एजेंडा पास कर इस पर मेयर निर्णय लें।
- बैठक में बताया गया कि मेयर के पास शक्तियां हैं कि अगर कोई कर्मचारी सही तरीके से कार्य नहीं करता और उसकी शिकायत उनको मिलती है तो मेयर कर्मचारी को निलंबित भी कर सकते हैं। वहीं, इस डर से कर्मचारी भी निगम में सही तरीके से कार्य करेंगे। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी की ऐसी शिकायत आएगी तो वह इसकी जांच करवाएंगी।