{"_id":"6929377ea425122eef0ac48a","slug":"railway-minister-ashwini-vaishnaw-inspected-the-delhi-chandigarh-rail-section-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली-चंडीगढ़ रेल खंड का किया निरीक्षण, कर्मचारियों से की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली-चंडीगढ़ रेल खंड का किया निरीक्षण, कर्मचारियों से की चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:18 AM IST
सार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक रेल खंड का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से किया गया।
विज्ञापन
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया दिल्ली से चंडीगढ़ तक रेल खंड का निरीक्षण
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार सुबह रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक रेल खंड का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उन्होंने रेल लाइन की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की और ट्रैक मेंटेनर पीडब्ल्यूआई तथा सिग्नल विभाग के कर्मचारियों से भी चर्चा की। सभी कर्मचारियों ने बातचीत के दौरान फील्ड में काम को लेकर अपने अनुभव मंत्री के साथ साझा किए।
बातचीत के दौरान मंत्री ने सिग्नल, रिले, पॉइंट्स, टर्न आउट, क्रॉसिंग आदि के रखरखाव के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली। वहीं ट्रैक मेंटेनर ने धरातल पर आने वाली चुनौतियों के बारे में रेल मंत्री को अवगत कराया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी विश्व में अपनाई जा रही उत्तम सिग्नल एवं ट्रैक मेंटेनेंस प्रक्रियाओं पर अपने अनुभव साझा किए तथा बेहतर कार्य पद्धति अपनाने के लिए स्टाफ को प्रेरित किया।
इस दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के साथ दिल्ली रेल मंडल के प्रबंधक पीआर त्रिपाठी सहित अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक विनोद भाटिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
बातचीत के दौरान मंत्री ने सिग्नल, रिले, पॉइंट्स, टर्न आउट, क्रॉसिंग आदि के रखरखाव के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली। वहीं ट्रैक मेंटेनर ने धरातल पर आने वाली चुनौतियों के बारे में रेल मंत्री को अवगत कराया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी विश्व में अपनाई जा रही उत्तम सिग्नल एवं ट्रैक मेंटेनेंस प्रक्रियाओं पर अपने अनुभव साझा किए तथा बेहतर कार्य पद्धति अपनाने के लिए स्टाफ को प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के साथ दिल्ली रेल मंडल के प्रबंधक पीआर त्रिपाठी सहित अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक विनोद भाटिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।