{"_id":"692cadf344734dd31b001c24","slug":"shrimad-bhagwat-geeta-leads-us-towards-becoming-a-part-of-the-society-goyal-ambala-news-c-36-1-amb1003-153922-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीमद्भागवत गीता हमें समाज का हिस्सा बनने की ओर अग्रसर करती है : गोयल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीमद्भागवत गीता हमें समाज का हिस्सा बनने की ओर अग्रसर करती है : गोयल
विज्ञापन
शहर के रामबाग रोड में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन प्रस्तुति देते हुए कला
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। रामबाग रोड में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। इस मौके पर अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दीपशिखा प्रज्वलित की और श्रीमद्भागवत गीता के समक्ष पुष्प अर्पित किए। यहां पहुंचने पर एसडीएम दर्शन कुमार ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें समाज की संपत्ति बनने की ओर अग्रसर करती है, समाज के ऊपर बोझ या भार बनने की ओर अग्रसर नहीं करती। श्रीमद्भागवत गीता समाज की धरोहर है, श्रीमद्भागवत गीता से हमें जुड़ना है और जन-जन तक गीता का दिव्य संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता के 700 श्लोक हैं और 18 अध्याय है, यदि मानव श्रीमद्भागवत गीता के एक भी श्लोक को अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो वह अपना जीवन पवित्र एवं खुशहाल बना सकता है।
मुख्यातिथि असीम गोयल ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन की सराहना करते हुए गीता महोत्सव की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने पूरे विश्व में 1 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एक साथ गीता पाठ का जो आह्वान किया है, इस आह्वान में भारत व विश्व के कई देश जुड़कर करोड़ों की संख्या में एक मिनट एक साथ गीता श्लोकों का उच्चारण करेंगे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री ने पंडाल में लगाए गए विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित स्टाॅलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने एनजीओ द्वारा लगाए गए स्टाॅलों की भी सराहना की। उन्होंने सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उनके साथ नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता, भाजपा पदाधिकारी सुंदर ढींगरा, गुरविंद्र सिंह मानकपुर, संजीव गोयल टोनी, गुरप्रीत शाना, पिंकू सूद, अर्पित अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजनों पर दी प्रस्तुति
प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणवी वाद्य यंत्रों से सुसज्जित पार्टियों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। नगाड़ा पार्टी व डेरू वादक व अन्य ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यातिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए अपनी बेहतर प्रस्तुति दी। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकार भजन एवं सूफी गायक कुलबीर सैनी ने गीता का सार व अन्य प्रस्तुतियां दीं। इसी प्रकार अध्यापिका रिचा गुप्ता ने रचित राधे-राधे जपे थे, मन की बाधा हटे, कृष्णा-कृष्णा कहते, मन की तृष्णा हटे की प्रस्तुति दी। भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी गई। वहीं, मुख्यातिथि ने रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध करवाए गए कंबल भी वितरित किए। मंच संचालन की भूमिका अध्यापक राजेश ने बखूबी निभाई।
Trending Videos
अंबाला सिटी। रामबाग रोड में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। इस मौके पर अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दीपशिखा प्रज्वलित की और श्रीमद्भागवत गीता के समक्ष पुष्प अर्पित किए। यहां पहुंचने पर एसडीएम दर्शन कुमार ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें समाज की संपत्ति बनने की ओर अग्रसर करती है, समाज के ऊपर बोझ या भार बनने की ओर अग्रसर नहीं करती। श्रीमद्भागवत गीता समाज की धरोहर है, श्रीमद्भागवत गीता से हमें जुड़ना है और जन-जन तक गीता का दिव्य संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता के 700 श्लोक हैं और 18 अध्याय है, यदि मानव श्रीमद्भागवत गीता के एक भी श्लोक को अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो वह अपना जीवन पवित्र एवं खुशहाल बना सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यातिथि असीम गोयल ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन की सराहना करते हुए गीता महोत्सव की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने पूरे विश्व में 1 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एक साथ गीता पाठ का जो आह्वान किया है, इस आह्वान में भारत व विश्व के कई देश जुड़कर करोड़ों की संख्या में एक मिनट एक साथ गीता श्लोकों का उच्चारण करेंगे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री ने पंडाल में लगाए गए विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित स्टाॅलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने एनजीओ द्वारा लगाए गए स्टाॅलों की भी सराहना की। उन्होंने सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उनके साथ नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता, भाजपा पदाधिकारी सुंदर ढींगरा, गुरविंद्र सिंह मानकपुर, संजीव गोयल टोनी, गुरप्रीत शाना, पिंकू सूद, अर्पित अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजनों पर दी प्रस्तुति
प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणवी वाद्य यंत्रों से सुसज्जित पार्टियों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। नगाड़ा पार्टी व डेरू वादक व अन्य ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यातिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए अपनी बेहतर प्रस्तुति दी। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकार भजन एवं सूफी गायक कुलबीर सैनी ने गीता का सार व अन्य प्रस्तुतियां दीं। इसी प्रकार अध्यापिका रिचा गुप्ता ने रचित राधे-राधे जपे थे, मन की बाधा हटे, कृष्णा-कृष्णा कहते, मन की तृष्णा हटे की प्रस्तुति दी। भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी गई। वहीं, मुख्यातिथि ने रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध करवाए गए कंबल भी वितरित किए। मंच संचालन की भूमिका अध्यापक राजेश ने बखूबी निभाई।

शहर के रामबाग रोड में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन प्रस्तुति देते हुए कला