अंबाला। तहसीलदार सुरेश कुमार ने सोमवार उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि एसडीएम डॉ. इंद्रजीत सिंह 26 जनवरी को एसडी कॉलेज छावनी में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर जिला पुलिस की टुकड़ी ने परेड कमांडर मनोज कुमार और एनएसएस महिला की टुकड़ी ने परेड कमांडर जसप्रीत के नेतृत्व में परेड का पूर्वाभ्यास किया।
इसके अलावा यूथ रेड क्रॉस की टुकड़ी ने परेड कमांडर अनु के नेतृत्व में मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास किया। वहीं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बब्याल के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल रामपुर सरसहेड़ी के विद्यार्थियों ने गीत, राजकीय स्कूल रामबाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। तनेजा पब्लिक स्कूल साहा के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों ने तेलंगाना नृत्य, फरूखा खालसा स्कूल के विद्यार्थियों ने भांगड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बब्याल के विद्यार्थी चिनमय ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। वहीं राजकीय स्कूल बी.सी. बाजार के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी। मंच संचालन जितेंद्र कुमार व नीता शर्मा ने किया। इस मौके पर बीईओ रेनू अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र राणा, प्रिंसिपल जुगल किशोर, प्रिंसिपल वीना महाजन, प्रिंसिपल नरेंद्र राणा, गुलाबदीन, एसएचओ नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद