{"_id":"69751578ce9e3ba5450154c6","slug":"the-road-from-dayal-bagh-to-babyal-is-in-bad-condition-ambala-news-c-36-1-amb1001-157055-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: दयाल बाग से बब्याल जाने वाली सड़क खस्ताहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: दयाल बाग से बब्याल जाने वाली सड़क खस्ताहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी के दयालबाग में बदहाल सड़क की जानकारी देते स्थानीय दुकानदार। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। छावनी के वार्ड-8 में स्थित दयाल बाग से बब्याल जाने वाली सड़क के हालात बद से बदतर हो गए हैं। सड़क किनारे बसे दुकानदार भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं, लेकिन न तो प्रशासन इस पर ध्यान द रहा है और न ही वार्ड पार्षद। बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ हो गया है और वाहन चालक सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह पीड़ा दुकानदार गौरव, पंकज, कुसुमु, प्रहलाद सहित दर्जनों लोगों ने जाहिर की जोकि रोजाना इस सड़क से कभी बाजार, कभी अस्पताल तो कभी किसी काम से आवागमन करते हैं।
सीवर पाइप डालने का काम धीमा
दयालबाग की सड़क पर टुकड़ों में सीवर पाइप डालने का काम हो रहा है जोकि स्थानीय लोगों की गले की फांस बन गया है। इस कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं और स्थानीय लोग अंबाला प्रशासन, वार्ड पार्षद पर रोष जता रहे हैं। लोग सड़क पर धरना देने की तैयारी में जुट गए हैं।
महेश नगर में भी खोद डाली सड़क
बारिश आने से पहले ही महेश नगर में भी पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। यह काम भी काफी धीमा है। अब बारिश आने पर सड़क का काम प्रभावित है, ऐसे में लोगों को दूसरे रास्तों से घूमकर जाने को मजबूर हैं। वहीं दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
दयालबाग की अधूरी पाइप डालने का काम शुरु हो गया था, लेकिन बारिश के कारण काम रोकना पड़ा। जल्द ही काम पुन: शुरु करवा दिया जाएगा और फिर इसके बाद पूरी सड़क बनाई जाएगी। -स्वर्ण कौर, अध्यक्ष, नप सदर, अंबाला।
Trending Videos
सीवर पाइप डालने का काम धीमा
दयालबाग की सड़क पर टुकड़ों में सीवर पाइप डालने का काम हो रहा है जोकि स्थानीय लोगों की गले की फांस बन गया है। इस कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं और स्थानीय लोग अंबाला प्रशासन, वार्ड पार्षद पर रोष जता रहे हैं। लोग सड़क पर धरना देने की तैयारी में जुट गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महेश नगर में भी खोद डाली सड़क
बारिश आने से पहले ही महेश नगर में भी पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। यह काम भी काफी धीमा है। अब बारिश आने पर सड़क का काम प्रभावित है, ऐसे में लोगों को दूसरे रास्तों से घूमकर जाने को मजबूर हैं। वहीं दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
दयालबाग की अधूरी पाइप डालने का काम शुरु हो गया था, लेकिन बारिश के कारण काम रोकना पड़ा। जल्द ही काम पुन: शुरु करवा दिया जाएगा और फिर इसके बाद पूरी सड़क बनाई जाएगी। -स्वर्ण कौर, अध्यक्ष, नप सदर, अंबाला।

अंबाला छावनी के दयालबाग में बदहाल सड़क की जानकारी देते स्थानीय दुकानदार। संवाद