{"_id":"691e1e5a3f64333e05029c95","slug":"117-lakh-farmers-of-the-district-received-rs-2359-crore-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-142736-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: जिले के 1.17 लाख किसानों को मिले 23.59 करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: जिले के 1.17 लाख किसानों को मिले 23.59 करोड़ रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल व अन्य।
विज्ञापन
भिवानी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के तहत भिवानी जिले के 1.17 लाख किसानों के खातों में बुधवार को 23 करोड़ 59 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए। यह जानकारी पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हितैषी और विश्व की सबसे बड़ी योजना है।
जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने छोटे किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अनेक नीतियां लागू की हैं जिनके माध्यम से सीधे किसानों के खातों में आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले का झींगा विदेशों तक निर्यात होता है। फसल उत्पादन के साथ-साथ किसानों को प्रोसेसिंग पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे उनकी आय बढ़े। सरकार प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर सहायता राशि भी प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। कार्यक्रम में डीसी साहिल गुप्ता, डीडीए डॉ. विनोद फोगाट और केवीके के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर डॉ. रविन्द्र ढिल्लो मौजूद रहे।
डॉ. विनोद फौगाट ने बताया कि प्रदेश के 15, 81,908 किसानों के खातों में 316.38 करोड़ रुपये भेजे गए हैं जिनमें से भिवानी जिले के 1.17 लाख किसानों को 23.59 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों के खातों में अब तक 505 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। कार्यक्रम में सहायक कृषि अभियंता डॉ. नसीब धनखड़, डॉ. संजय मेचू, डॉ. संजय मक्कड़, डॉ. मीनू वर्मा और डॉ. आनंद प्रकाश भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने छोटे किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अनेक नीतियां लागू की हैं जिनके माध्यम से सीधे किसानों के खातों में आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले का झींगा विदेशों तक निर्यात होता है। फसल उत्पादन के साथ-साथ किसानों को प्रोसेसिंग पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे उनकी आय बढ़े। सरकार प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर सहायता राशि भी प्रदान कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। कार्यक्रम में डीसी साहिल गुप्ता, डीडीए डॉ. विनोद फोगाट और केवीके के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर डॉ. रविन्द्र ढिल्लो मौजूद रहे।
डॉ. विनोद फौगाट ने बताया कि प्रदेश के 15, 81,908 किसानों के खातों में 316.38 करोड़ रुपये भेजे गए हैं जिनमें से भिवानी जिले के 1.17 लाख किसानों को 23.59 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों के खातों में अब तक 505 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। कार्यक्रम में सहायक कृषि अभियंता डॉ. नसीब धनखड़, डॉ. संजय मेचू, डॉ. संजय मक्कड़, डॉ. मीनू वर्मा और डॉ. आनंद प्रकाश भी उपस्थित रहे।