{"_id":"691e1f781579dd8fea098a12","slug":"dogs-are-everywhere-in-the-civil-hospital-from-corridors-to-wards-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-142733-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में गलियारे से लेकर वार्डों तक हर जगह है कुत्तों की दखल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में गलियारे से लेकर वार्डों तक हर जगह है कुत्तों की दखल
विज्ञापन
जिला नागरिक अस्पताल में स्थित प्रयोगशाला के बाहर घूमते आवारा कुत्ते।
विज्ञापन
भिवानी। शहर के घंटाघर चौक स्थित चौधरी बंसीलाल राजकीय नागरिक अस्पताल के वार्ड, गलियारे और पूरे परिसर में दिनभर आवारा कुत्तों की आवाजाही बनी रहती है जिससे मरीजों और अस्पताल स्टाफ को लगातार खतरा बना हुआ है। पेट भरने के लालच में कुत्ते वार्डों तक पहुंच जाते हैं। सुबह ही अस्पताल के मुख्य गेट पर छह–सात कुत्ते आराम करते दिख जाते हैं। मरीजों के तीमारदार बचा हुआ खाना और बिस्किट डाल देते हैं जिसके कारण कुत्ते बेड और गलियारों तक चले आते हैं।
रात के समय ठंड से बचने के लिए कई कुत्ते एक्सरे कक्ष के बाहर पूरी रात बैठे रहते हैं। कई बार आपस में लड़ाई के दौरान ये कुत्ते मरीजों के बेड के नीचे भी घुस जाते हैं जिससे अस्पताल स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर चीफ नर्सिंग ऑफिसर सरला कुमारी ने अस्पताल प्रभारी को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत करवाया है। अस्पताल प्रशासन ने नगर परिषद को भी पत्र लिखकर कुत्तों को पकड़कर शेल्टर हाउस में भेजने की मांग की है ताकि मरीजों और स्टाफ को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अस्पताल में इन स्थानों पर रहता है कुत्तों का जमावड़ा
अस्पताल परिसर में मुख्य गेट, पुलिस चौकी के बाहर, आयुर्वेदिक अस्पताल के पास, शवगृह, प्रयोगशाला के बाहर, विभिन्न वार्डों में, चाय के खोखे के पास, वाहन पार्किंग के निकट और सिविल सर्जन कार्यालय के आसपास कुत्ते घूमते रहते हैं। इसी तरह मेडिकल कॉलेज के नए भवन की पार्किंग में भी कुत्तों का जमावड़ा रहता है।
शहर में भी बढ़ रही कुत्तों और बंदरों की संख्या
शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, नेहरू पार्क, साईं छात्रावास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसर, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, आईटीआई परिसर, राजीव गांधी कॉलेज, नीमपाल कॉलेज और कोर्ट परिसर में बंदरों की संख्या बढ़ रही है। ये सभी स्थान रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही वाले हैं जिस कारण खतरा और असुविधा बढ़ रही है।
अस्पताल परिसर और वार्डों में कुत्ते खुले घूम रहे हैं। इस बारे में 14 नवंबर को प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है। पत्र के माध्यम से कुत्तों को पकड़कर अस्पताल परिसर से बाहर भेजने की मांग की गई है। पीएमओ की तरफ से भी सचिव नगर परिषद के सूचनार्थ पत्र भेज दिया गया है। नगर परिषद को जल्दी से कुत्ते पकड़कर समस्या का समाधान करवाना चाहिए ताकि मरीजों को असुविधा न हो।- सरला कुमारी, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, नागरिक अस्पताल भिवानी।
Trending Videos
रात के समय ठंड से बचने के लिए कई कुत्ते एक्सरे कक्ष के बाहर पूरी रात बैठे रहते हैं। कई बार आपस में लड़ाई के दौरान ये कुत्ते मरीजों के बेड के नीचे भी घुस जाते हैं जिससे अस्पताल स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर चीफ नर्सिंग ऑफिसर सरला कुमारी ने अस्पताल प्रभारी को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत करवाया है। अस्पताल प्रशासन ने नगर परिषद को भी पत्र लिखकर कुत्तों को पकड़कर शेल्टर हाउस में भेजने की मांग की है ताकि मरीजों और स्टाफ को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में इन स्थानों पर रहता है कुत्तों का जमावड़ा
अस्पताल परिसर में मुख्य गेट, पुलिस चौकी के बाहर, आयुर्वेदिक अस्पताल के पास, शवगृह, प्रयोगशाला के बाहर, विभिन्न वार्डों में, चाय के खोखे के पास, वाहन पार्किंग के निकट और सिविल सर्जन कार्यालय के आसपास कुत्ते घूमते रहते हैं। इसी तरह मेडिकल कॉलेज के नए भवन की पार्किंग में भी कुत्तों का जमावड़ा रहता है।
शहर में भी बढ़ रही कुत्तों और बंदरों की संख्या
शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, नेहरू पार्क, साईं छात्रावास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसर, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, आईटीआई परिसर, राजीव गांधी कॉलेज, नीमपाल कॉलेज और कोर्ट परिसर में बंदरों की संख्या बढ़ रही है। ये सभी स्थान रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही वाले हैं जिस कारण खतरा और असुविधा बढ़ रही है।
अस्पताल परिसर और वार्डों में कुत्ते खुले घूम रहे हैं। इस बारे में 14 नवंबर को प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है। पत्र के माध्यम से कुत्तों को पकड़कर अस्पताल परिसर से बाहर भेजने की मांग की गई है। पीएमओ की तरफ से भी सचिव नगर परिषद के सूचनार्थ पत्र भेज दिया गया है। नगर परिषद को जल्दी से कुत्ते पकड़कर समस्या का समाधान करवाना चाहिए ताकि मरीजों को असुविधा न हो।- सरला कुमारी, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, नागरिक अस्पताल भिवानी।