{"_id":"691e817d11d73b6fd107412c","slug":"bhiwani-hbse-applications-for-central-sector-scholarships-can-now-be-filled-until-november-30-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani HBSE: अब 30 नवंबर तक भर सकेंगे सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के आवेदन, सत्यापन 15 से 31 दिसंबर तक होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani HBSE: अब 30 नवंबर तक भर सकेंगे सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के आवेदन, सत्यापन 15 से 31 दिसंबर तक होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:18 AM IST
सार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि फ्रैश छात्रवृत्ति के पात्र छात्र-छात्राओं की मेरिट कट-ऑफ लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
विज्ञापन
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा HBSE Gate
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत संचालित सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशीप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। शिक्षा मंत्रालय ने पहले अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जून से जारी है।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि फ्रैश छात्रवृत्ति के पात्र छात्र-छात्राओं की मेरिट कट-ऑफ लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। वहीं रिन्यूअल के पात्र छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित दिशा-निर्देश नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों (एल-1) को फ्रैश व रिन्यूअल आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन 15 दिसंबर तक पूरा करना होगा। इसके बाद राज्य नोडल अधिकारी (एल-2) द्वारा 31 दिसंबर तक सभी आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा।