{"_id":"691e1ec2b69baf5ff905cb36","slug":"two-prisoners-clash-in-jail-one-injured-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142718-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: कारागार में भिड़े दो बंदी, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: कारागार में भिड़े दो बंदी, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। जिला कारागार में मंगलवार सुबह दो बंदियों के बीच रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। वीसी रूम के बाहर हुए इस हमले में एक बंदी के सिर और कंधे पर चोट आई जिसे तुरंत जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने दोनों को अलग किया और पुलिस ने घायल बंदी के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के गांव छपार निवासी प्रदीप ने बताया कि वह 2018 के एक मामले में जिला कारागार में बंद है। मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई थी। सुनवाई के बाद जैसे ही वह वीसी रूम से बाहर आया झज्जर जिले के गांव सुंदरहेड़ी निवासी बंदी राकेश ने अचानक उस पर पत्थर से हमला कर दिया। प्रदीप के अनुसार आरोपी ने उस पर थप्पड़ और मुक्कों से भी वार किए। जेल कर्मचारियों ने तुरंत दोनों को अलग किया और उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया।
सदर थाना के जांच अधिकारी राजीव के मुताबिक नागरिक अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बंदी के बयान दर्ज किए। जांच में सामने आया कि दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था जिसकी रंजिश में यह हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी बंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
जिला कारागार में बंद हैं कई गैंग के खुंखार अपराधी
भिवानी के जिला कारागार में लंबे समय से विभिन्न गैंग से जुड़े कई कुख्यात अपराधी बंद हैं। पहले इन गैंग सदस्यों को अलग-अलग जिलों की जेलों में रखा गया था लेकिन अब हार्डकोर अपराधियों को बड़ी संख्या में भिवानी जेल में रखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों से भी ऐसे अपराधियों को यहां शिफ्ट किया गया है। इसी वजह से जेल के भीतर आपसी झड़प के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं जिससे जेल प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं।
Trending Videos
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के गांव छपार निवासी प्रदीप ने बताया कि वह 2018 के एक मामले में जिला कारागार में बंद है। मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई थी। सुनवाई के बाद जैसे ही वह वीसी रूम से बाहर आया झज्जर जिले के गांव सुंदरहेड़ी निवासी बंदी राकेश ने अचानक उस पर पत्थर से हमला कर दिया। प्रदीप के अनुसार आरोपी ने उस पर थप्पड़ और मुक्कों से भी वार किए। जेल कर्मचारियों ने तुरंत दोनों को अलग किया और उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर थाना के जांच अधिकारी राजीव के मुताबिक नागरिक अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बंदी के बयान दर्ज किए। जांच में सामने आया कि दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था जिसकी रंजिश में यह हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी बंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
जिला कारागार में बंद हैं कई गैंग के खुंखार अपराधी
भिवानी के जिला कारागार में लंबे समय से विभिन्न गैंग से जुड़े कई कुख्यात अपराधी बंद हैं। पहले इन गैंग सदस्यों को अलग-अलग जिलों की जेलों में रखा गया था लेकिन अब हार्डकोर अपराधियों को बड़ी संख्या में भिवानी जेल में रखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों से भी ऐसे अपराधियों को यहां शिफ्ट किया गया है। इसी वजह से जेल के भीतर आपसी झड़प के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं जिससे जेल प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं।