सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   A glimpse of devotion, service and equality was seen on the occasion of Guru Nanak Dev's Prakash Parv.

Bhiwani News: गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर भक्ति, सेवा और समानता की दिखी झलक

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Thu, 06 Nov 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
A glimpse of devotion, service and equality was seen on the occasion of Guru Nanak Dev's Prakash Parv.
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में आयोजित लंगर में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
विज्ञापन
भिवानी। किरत करो, नाम जपो, वंड छको यानी पवित्र कर्म करके नाम जपना और बांटकर खाने का संदेश देने वाले जगत गुरु गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को जिलेभर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारों में दिनभर कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा का सिलसिला चलता रहा। संगत ने गुरु की बानी का श्रवण कर अपने जीवन में उनके उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
Trending Videos


गुरुद्वारा सिंह सभा व देवसर चुंगी स्थित गुरुद्वारा में गूंजे जयकारे
भिवानी। गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा सिंह सभा तथा पुरानी देवसर चुंगी स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। चंडीगढ़ से पहुंचे रागी जत्थेदार मक्खन सिंह ने मधुर गुरुबाणी से संगत को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में कीर्तन, अखंड पाठ के भोग और लंगर का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ में भाग लेकर गुरु के उपदेशों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। गुरुपर्व के मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेका और सरबत के भले की अरदास की। उन्होंने देवसर चुंगी स्थित गुरुद्वारा की नई इमारत के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन

गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सतनाम सिंह और ज्ञानी प्रेम सिंह ने कीर्तन करते हुए बाबा नानक के जीवन इतिहास का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करने की परंपरा शुरू की थी, जिससे ऊंच-नीच, छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने से मनुष्य जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होता है। गुरुपर्व के अवसर पर दूर-दूर से संगत पहुंची और गुरुबाणी का आनंद लिया।इस अवसर पर प्रधान इंदरमोहन सिंह, बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, डॉ. यूएस पाहवा, बाबा सुभाष सिंह और कमलदीप सिंह मौजूद रहे।


गुरुद्वारा देवी बाई आश्रम में श्रद्धा और सेवा भाव से मनाया प्रकाश पर्व
भिवानी। गुरुद्वारा देवी बाई आश्रम में प्रथम पातशाह गुरु नानक देव का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा, प्रेम और सेवा भाव के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में संगत ने उपस्थित होकर गुरुवाणी कीर्तन, सिमरन और अरदास में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी बलबीर सिंह द्वारा वाहेगुरु सिमरन और गुरुवाणी पाठ से हुई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक हो गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के सीनियर डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधायक किशन मिड्ढा ने कहा कि गुरु नानक देव ने मानवता, सेवा, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। एडवोकेट अविनाश सरदाना ने कहा कि गुरु नानक देव के उपदेश आज भी समाज को प्रेम, दया और सम्मान का संदेश देते हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान आशु कामरा ने संगत से किरत करो, नाम जपो, वंड छको की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर लंगर सेवा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी संगत ने प्रेमपूर्वक गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।

गुरु नानक ने समाज को दी नई दिशा : डॉ. लडवाल
भिवानी। गुरु नानक देव ने अपनी शिक्षाओं से समाज को नई दिशा दी। उनके उपदेश मानवता और सेवा की भावना को मजबूत बनाते हैं। यह बात भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कपूर सिंह लडवाल ने दादरी गेट अंबेडकर कॉलोनी में गुरु नानक देव के प्रकट दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमें गुरु नानक के दिखाए मार्ग पर चलकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर राहुल खनगवाल, रणधीर सिंह निंदिया, मुकेश प्रजापत और सुखचैन हलवास मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed