{"_id":"690bad415753c22ef303409d","slug":"woman-killed-son-seriously-injured-in-car-collision-on-bhiwani-road-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142119-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: भिवानी रोड पर कार की टक्कर से महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: भिवानी रोड पर कार की टक्कर से महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहल। कस्बे के बिधनोई और नुनसर गांव के बीच भिवानी रोड पर सोमवार शाम सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला कमला देवी की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। राजस्थान के चुरु जिले के गांव भोजाण निवासी मुकेश कुमार अपनी मां कमला देवी के साथ बाइक पर सवार होकर खापड़वास गांव में रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर राजगढ़ (चुरु) रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही कमला देवी की मौत हो गई जबकि मुकेश कुमार को गंभीर चोटों के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदार जयचंद पुत्र ओमप्रकाश निवासी भोजाण (जिला चुरु) ने थाना बहल में लिखित शिकायत देकर कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर राजगढ़ (चुरु) रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही कमला देवी की मौत हो गई जबकि मुकेश कुमार को गंभीर चोटों के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदार जयचंद पुत्र ओमप्रकाश निवासी भोजाण (जिला चुरु) ने थाना बहल में लिखित शिकायत देकर कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।