Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Two accused arrested in Bhiwani for fraud of Rs 74,253 in the name of increasing credit card limit
{"_id":"690c8292a2acd1f78b00417f","slug":"video-two-accused-arrested-in-bhiwani-for-fraud-of-rs-74253-in-the-name-of-increasing-credit-card-limit-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 74,253 रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 74,253 रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम पुलिस भिवानी ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के मामले में 74,253 रुपए की धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। इस दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
साइबर क्राइम पुलिस थाना भिवानी में प्रदीप ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने उनके एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख से तीन लाख रुपए बढ़ाने की बात बताई थी।
इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसके पास ओटीपी आएगा। ओटीपी बताने के बाद उसकी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ जाएगी। लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा ओटीपी बताने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 74,253 रुपए धोखाधड़ी करके काट लिए गए। इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस थाना में केस दर्ज किया था।
साइबर क्राइम पुलिस थाना भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने पांच नवंबर को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में वरुण निवासी विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश व ध्रूव निवासी लोहा मंडी आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी वरुण ने बताया कि उसने धोखाधड़ी की रकम को ध्रुव के बैंक खाते में डलवाया था।
जिसके बदले में आरोपी ध्रुव व वरुण को 10 फीसदी कमीशन मिला था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।