Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Three months later, the waterlogging at the Dang Khurd waterworks in Bhiwani has not been eradicated, with dirty water reaching homes.
{"_id":"690c319620ac28646c0d197e","slug":"video-three-months-later-the-waterlogging-at-the-dang-khurd-waterworks-in-bhiwani-has-not-been-eradicated-with-dirty-water-reaching-homes-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी
तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से जलभराव के निशान नहीं मिटे हैं, ऐसे में जलघर के फिल्टर टैंक और बूस्टर टैंक के अंदर भी जलभराव के बाद की गंदगी अंटी पड़ी है। जिसके अंदर बदबूदार व गंदा पानी जमा है। यही पानी पेयजल आपूर्ति में पूरे गांव के घर-घर तक पहुंच रहा है। जिसे पीना तो दूर नल खोलने भर से बीमारियों के संक्रमण का अंदेशा बना है। ग्रामीण भी पानी के टैंकरों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि जलघर की मशीनें भी जलभराव में डूबने के बाद मिट्टी और कंचरे के बीच धंसी हैं, जिन्हें चलाया तो जा रहा है लेकिन उनका ठीक से रखरखाव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में ये मशीनें भी कभी भी जाम हो सकती हैं।
बरसाती जलभराव में गांव दांग खुर्द के जलघर के अंदर तीन से चार फीट तक बरसाती पानी जमा हो गया था। जलघर के टैंक और जलभराव के पानी का एक लेवल हो गया था। यह भी बता पाना मुश्किल हो रहा था कि जलघर के अंदर बने जलभराव में पानी के टैंक कहां पर है। ऐसे हालातों में महीनों बीत गए। अब पानी का स्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन तीन माह बाद भी जलघर से बरसाती जलभराव के निशान पूरी तरह से नहीं मिटे हैं। जिसकी वजह से बूस्टर के टैंक के अंदर गंदा पानी जमा है और फिल्टर टैंक में भी काई और गंदगी जमा है। जिसकी सफाई कराना तक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जरूरी नहीं समझा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।