{"_id":"69543288c6db62a5110e9d9e","slug":"accident-while-installing-transformer-in-field-son-dies-father-seriously-injured-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144655-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: खेत में ट्रांसफार्मर लगाते समय हादसा, बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: खेत में ट्रांसफार्मर लगाते समय हादसा, बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। चरखी दादरी जिले के गांव उमरावास में खेत में चेन पुली से बिजली का ट्रांसफार्मर लगाते समय हुए हादसे में बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे हुआ जब निगम कर्मचारी ट्रांसफार्मर लगाने का काम कर रहे थे और पिता-पुत्र उनकी मदद कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार गांव उमरावास निवासी 31 वर्षीय मोनू शर्मा और उसके पिता श्रीभगवान शर्मा सोमवार शाम खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर लगवा रहे थे। निगम कर्मचारी चेन पुली की सहायता से पोल पर भारी भरकम ट्रांसफार्मर उठा रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रांसफार्मर पिता-पुत्र पर गिर गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले दादरी और उसके बाद भिवानी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे मोनू शर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उसके पिता श्रीभगवान शर्मा का उपचार जारी है।
मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं जिनमें दो भाई और एक बहन शामिल हैं और सभी शादीशुदा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर लगाते समय निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बाढड़ा थाने के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल भिवानी में मंगलवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मृतक के भाई सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात निगम कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव उमरावास निवासी 31 वर्षीय मोनू शर्मा और उसके पिता श्रीभगवान शर्मा सोमवार शाम खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर लगवा रहे थे। निगम कर्मचारी चेन पुली की सहायता से पोल पर भारी भरकम ट्रांसफार्मर उठा रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रांसफार्मर पिता-पुत्र पर गिर गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले दादरी और उसके बाद भिवानी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे मोनू शर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उसके पिता श्रीभगवान शर्मा का उपचार जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं जिनमें दो भाई और एक बहन शामिल हैं और सभी शादीशुदा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर लगाते समय निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बाढड़ा थाने के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल भिवानी में मंगलवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मृतक के भाई सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात निगम कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।