सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Development works worth Rs 50 crore got the green signal in the Municipal Council House meeting.

Bhiwani News: नगर परिषद हाउस की बैठक में 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
Development works worth Rs 50 crore got the green signal in the Municipal Council House meeting.
नगर परिषद हाउस की बैठक में अपनी बात रखते पार्षद अनिल ढाका।
विज्ञापन
भिवानी। रेलवे रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे नगर परिषद हाउस की बैठक हुई जिसमें शहर के करीब 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को पार्षदों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। स्वास्थ्य कारणों से चेयरपर्सन प्रीति भवानी बैठक में उपस्थित नहीं रहीं जिसके चलते वाइस चेयरपर्सन रेनू बाला ने अध्यक्षता संभाली। बैठक में नगर आयुक्त गुलजार मलिक सहित अन्य नगर परिषद अधिकारी मौजूद रहे, जबकि अधिकांश वार्ड पार्षदों ने भी हाजिरी दर्ज कराई।
Trending Videos

बैठक में शहर के सुंदरीकरण, भीम स्टेडियम परिसर में बहुउद्देश्यीय खेल ऑडिटोरियम निर्माण और नगर परिषद भूमि से कब्जा हटाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। नए साल में इन विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी। बैठक में मौजूद पार्षदों से उनके वार्ड में सुंदरीकरण कार्य कराने के लिए सुझाव मांगे गए। जिन स्थानों पर पहले कूड़ा डाला जाता था वहां नगर परिषद अब सेल्फी प्वाइंट बनाएगी जिस पर दो से तीन लाख रुपये का बजट रखा गया है। ये सेल्फी प्वाइंट वेस्ट से बेस्ट की तर्ज पर तैयार किए जाएंगे जिसमें लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी होगी। करीब सात से आठ पार्षदों ने अपने वार्डों में इन कार्यों को कराने की रुचि दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


भूमि की होगी निशानदेही, हटेंगे अवैध कब्जे और अतिक्रमण
पार्षदों ने बैठक में कहा कि शहरी दायरे में नगर परिषद की बेशकीमती भूमि पर स्थायी और अस्थायी कब्जे किए जा रहे हैं जिससे आम जनता परेशान है। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि नगर परिषद सार्वजनिक भूमि की निशानदेही कराएगी। इसके बाद चिह्नित नगर परिषद भूमि से स्थायी और अस्थायी कब्जे हटाए जाएंगे। साथ ही शहर के प्राचीन जोहड़ों और बावड़ी को कब्जा मुक्त कर उनका सुंदरीकरण किया जाएगा। हालांकि कुछ प्राचीन जोहड़ों का नवीनीकरण पहले ही किया जा चुका है। बिल्डिंग ब्रांच के कर्मचारियों की ढिलाई के कारण बढ़े अतिक्रमण पर बैठक में कर्मचारियों की खिंचाई भी हुई।

विकास कार्यों में संबंधित पार्षद की मॉनिटरिंग का प्रस्ताव पास
वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने नगर परिषद हाउस की पिछली बैठक के बाद इस बैठक में भी यह मुद्दा उठाया कि जिस वार्ड में नगर परिषद विकास कार्य कराती है, संबंधित वार्ड के पार्षद की मॉनिटरिंग और उसके हस्ताक्षर के बिना उस काम का भुगतान न किया जाए। वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर के बाद ही यह प्रक्रिया आगे बढ़े। सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव को पास कर जल्द ही पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया।

ये होंगे शहर में विकास कार्य
बैठक में हांसी रोड के विकास कार्य पर मंथन हुआ। रोहतक रोड के सवा चार करोड़ रुपये के मसौदे को मुख्यालय भेजा गया। इसी तरह सर्कुलर रोड और चिड़ियाघर रोड के सुंदरीकरण का काम भी होगा।

शहर की हद बढ़ाने के बारे में किया मंथन
नगर परिषद ने 24 अनधिकृत कॉलोनियों को वैध कराने का मसौदा मुख्यालय को भेजा। इसके बाद शहर का लगभग 400 एकड़ दायरा बढ़ेगा जहां नगर परिषद अपने बजट से विकास कार्य कराएगी।

पार्षद ने जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया
वार्ड 30 के पार्षद मनीष गुरेजा ने वार्ड की बदहाल सफाई व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कम से कम 15 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, डीसी कॉलोनी की गलियों के निर्माण, पार्कों का रखरखाव, झूले व ओपन जिम, तोरण द्वार पर सेल्फी प्वाइंट, हांसी गेट के बाथरूम को जनता के लिए खोलने और दो हाई मास्ट लाइटें और 20 बेंच लगाने की मांग की।

शहर के विस्तार और नई कॉलोनियों में सुविधाओं का अभाव
वार्ड पांच के पार्षद अंकुर कौशिक ने गांव पालुवास के पास बालाजी कॉलोनी और न्यू कीर्ति नगर को नगर परिषद के दायरे में शामिल करने, इन कॉलोनियों में सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने और महम रोड पर पंडित सीताराम शास्त्री द्वार बनवाने की मांग की।

जनआस्था से जुड़ा प्रस्ताव पास
वार्ड 29 के पार्षद सुदामा सिंह तंवर ने तंवर समाज की कुलदेवी चिल्लाय माता का भव्य मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया।


नगर परिषद हाउस की बैठक में शहर के अंदर करीब 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का पार्षदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई जिसमें सभी पार्षदों ने एकमत से पूरे शहर के विकास और सुंदरीकरण का नया संकल्प लिया। नए साल में नगर परिषद भूमि की निशानदेही कराकर उस पर से अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से किया जाएगा। - भवानी प्रताप, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed