{"_id":"69712da2ab663bea7909b072","slug":"around-8720-percent-of-the-work-of-the-chief-ministers-announcements-completed-in-the-district-dc-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-145702-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिले में मुख्यमंत्री घोषणाओं के करीब 87.20 प्रतिशत कार्य पूरे : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिले में मुख्यमंत्री घोषणाओं के करीब 87.20 प्रतिशत कार्य पूरे : डीसी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
डीआरडीए हाल में अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त साहिल गुप्ता।
- फोटो : 1
विज्ञापन
भिवानी। जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के करीब 87.20 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। उपायुक्त साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को और तेज गति प्रदान की जाए और किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी न हो। साथ ही विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।
डीसी साहिल गुप्ता बुधवार को डीआरडीए हॉल में जिले के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को करवाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, मार्केटिंग बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, राजस्व विभाग, आयुष विभाग, खेल विभाग और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम महेश कुमार, डीडीपीओ सोमबीर कादयान, सीएमओ रघुबीर शांडिल्य, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र दलाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मार्केटिंग बोर्ड की 96 घोषणाओं में से 87 पूरी हो चुकी हैं
वर्ष 2014 से अब तक जिले में मुख्यमंत्री द्वारा कुल करीब 927 घोषणाएं की गई हैं। इनमें से 48 घोषणाएं नोट फिजिबल की गईं और 12 घोषणाएं ड्रॉप हुई हैं। शेष 867 घोषणाओं में से 756 का कार्य पूरा हो चुका है, जो कि करीब 87.20 प्रतिशत बनता है। विभागवार स्थिति की बात करें तो मार्केटिंग बोर्ड की 96 घोषणाओं में से 87 पूरी हो चुकी हैं। पशुपालन विभाग की 10 में से सभी 10 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। सिंचाई विभाग की 141 में से 133, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 112 में से 102, लोक निर्माण विभाग की 138 में से 130 तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 37 में से 27 घोषणाओं का कार्य पूरा हो चुका है। जिले की बड़ी परियोजनाओं में पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शहर में सेक्टर-13 के सामने जिमखाना क्लब का निर्माण कार्य भी करीब 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लोहारू में अनाज मंडी और सब्जी मंडी का निर्माण कार्य 50 से 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। जिले में विभिन्न विभागों की 67 विकासपरक परियोजनाएं ऐसी हैं जिन पर वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है।
Trending Videos
डीसी साहिल गुप्ता बुधवार को डीआरडीए हॉल में जिले के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को करवाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, मार्केटिंग बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, राजस्व विभाग, आयुष विभाग, खेल विभाग और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम महेश कुमार, डीडीपीओ सोमबीर कादयान, सीएमओ रघुबीर शांडिल्य, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र दलाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मार्केटिंग बोर्ड की 96 घोषणाओं में से 87 पूरी हो चुकी हैं
वर्ष 2014 से अब तक जिले में मुख्यमंत्री द्वारा कुल करीब 927 घोषणाएं की गई हैं। इनमें से 48 घोषणाएं नोट फिजिबल की गईं और 12 घोषणाएं ड्रॉप हुई हैं। शेष 867 घोषणाओं में से 756 का कार्य पूरा हो चुका है, जो कि करीब 87.20 प्रतिशत बनता है। विभागवार स्थिति की बात करें तो मार्केटिंग बोर्ड की 96 घोषणाओं में से 87 पूरी हो चुकी हैं। पशुपालन विभाग की 10 में से सभी 10 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। सिंचाई विभाग की 141 में से 133, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 112 में से 102, लोक निर्माण विभाग की 138 में से 130 तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 37 में से 27 घोषणाओं का कार्य पूरा हो चुका है। जिले की बड़ी परियोजनाओं में पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शहर में सेक्टर-13 के सामने जिमखाना क्लब का निर्माण कार्य भी करीब 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लोहारू में अनाज मंडी और सब्जी मंडी का निर्माण कार्य 50 से 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। जिले में विभिन्न विभागों की 67 विकासपरक परियोजनाएं ऐसी हैं जिन पर वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है।