{"_id":"692ca296d5b4012f510ded0f","slug":"haryanvi-folk-dance-created-a-stir-in-geeta-jayanti-festival-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143249-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: गीता जयंती महोत्सव में हरियाणवी लोक नृत्य की मची धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: गीता जयंती महोत्सव में हरियाणवी लोक नृत्य की मची धूम
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। शहर के किरोड़ीमल पार्क में रविवार को गीता जयंती महोत्सव का दूसरा दिन मनाया गया। इस मौके पर बवानीखेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि ने शिरकत की और कहा कि श्रीमद्भागवत गीता केवल एक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि गीता के उपदेश मानव जीवन का सार और आधार हैं जो कर्म और धर्म का पाठ पढ़ाते हैं।
विधायक ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने हवन में पूर्ण आहुति डालकर गीता पूजन किया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने कर्म करो, फल की चिंता मत करो का संदेश देकर हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर स्वदेशी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में डीएमसी गुलजार मलिक ने विधायक को गीता व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुमन बुंदेला ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गौड, समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, मोहनलाल बुवानीवाला और सुरेश केडिया उपस्थित रहे।
आज निकाली जाएगी शोभा यात्रा
गीता महोत्सव के तीसरे दिन एक दिसंबर को विभिन्न स्कूलों द्वारा गीता के 18 अध्यायों पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में शामिल स्कूल हैं भिवानी पब्लिक स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल, द आर्यन स्कूल, सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, वैश्य मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, लिटिल हर्ट पब्लिक स्कूल, हलवासिया विद्या विहार स्कूल, टीआईटी स्कूल, पंडित सीता राम शास्त्री स्कूल, शिशु भारती हाई स्कूल और जी लिट्रा स्कूल।
मुख्य अतिथि घनश्याम सर्राफ करेंगे शोभा यात्रा का शुभारंभ
तीन दिवसीय महोत्सव में एक दिसंबर को विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ उपायुक्त साहिल गुप्ता भी स्टालों का अवलोकन करेंगे। कुरुक्षेत्र से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। दोपहर 2 बजे नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 9 बजे हवन और गीता पूजन के साथ होगा।
स्वदेशी मेले में दिखा हाथों का हुनर
स्वदेशी मेले में बाबा दिलसुख तंवर हैंडलूम खादी उद्योग कैरू द्वारा बनाए तोलिए, मैट और खेस, तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार साज-सज्जा का सामान आगंतुकों का आकर्षण रहा। विधायक के साथ आए लोगों ने हाथ से बनी जूतियों की भी जमकर तारीफ की। महोत्सव में गांव बड़वा निवासी ललित द्वारा बनाई असली चमड़े की जूतियां और कोल्हापुरी चप्पल आगंतुकों को बहुत पसंद आई। उन्होंने बताया कि असली चमड़े की जूतियां पहनना स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
Trending Videos
विधायक ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने हवन में पूर्ण आहुति डालकर गीता पूजन किया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने कर्म करो, फल की चिंता मत करो का संदेश देकर हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर स्वदेशी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में डीएमसी गुलजार मलिक ने विधायक को गीता व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुमन बुंदेला ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गौड, समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, मोहनलाल बुवानीवाला और सुरेश केडिया उपस्थित रहे।
आज निकाली जाएगी शोभा यात्रा
गीता महोत्सव के तीसरे दिन एक दिसंबर को विभिन्न स्कूलों द्वारा गीता के 18 अध्यायों पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में शामिल स्कूल हैं भिवानी पब्लिक स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल, द आर्यन स्कूल, सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, वैश्य मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, लिटिल हर्ट पब्लिक स्कूल, हलवासिया विद्या विहार स्कूल, टीआईटी स्कूल, पंडित सीता राम शास्त्री स्कूल, शिशु भारती हाई स्कूल और जी लिट्रा स्कूल।
मुख्य अतिथि घनश्याम सर्राफ करेंगे शोभा यात्रा का शुभारंभ
तीन दिवसीय महोत्सव में एक दिसंबर को विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ उपायुक्त साहिल गुप्ता भी स्टालों का अवलोकन करेंगे। कुरुक्षेत्र से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। दोपहर 2 बजे नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 9 बजे हवन और गीता पूजन के साथ होगा।
स्वदेशी मेले में दिखा हाथों का हुनर
स्वदेशी मेले में बाबा दिलसुख तंवर हैंडलूम खादी उद्योग कैरू द्वारा बनाए तोलिए, मैट और खेस, तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार साज-सज्जा का सामान आगंतुकों का आकर्षण रहा। विधायक के साथ आए लोगों ने हाथ से बनी जूतियों की भी जमकर तारीफ की। महोत्सव में गांव बड़वा निवासी ललित द्वारा बनाई असली चमड़े की जूतियां और कोल्हापुरी चप्पल आगंतुकों को बहुत पसंद आई। उन्होंने बताया कि असली चमड़े की जूतियां पहनना स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।