{"_id":"692ca363280b0a8e4f054c47","slug":"cold-will-increase-from-the-first-week-of-december-possibility-of-mild-cold-wave-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143242-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: दिसंबर के पहले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड, हल्की शीतलहर की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: दिसंबर के पहले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड, हल्की शीतलहर की संभावना
विज्ञापन
गांव दांग खुर्द में रविवार सुबह छह बजे आसमान में छाएं बादल।
विज्ञापन
भिवानी। जिले में दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड और धुंध बढ़ने के साथ ही हल्की से मध्यम गति की शीतलहर चलने की संभावना है। नवंबर का महीना मौसम के लिहाज से मिला-जुला रहा। सुबह-शाम ठिठुरन भरी ठंड और दोपहर में हल्की गर्मी देखने को मिली। अब मौसम करवट लेकर ठंडा रहने वाला है।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि और मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर तीन दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्के बादल रह सकते हैं और एक दिसंबर से रात्रि तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक्यूआई 265 रहा।
सुबह-शाम ठंड और दोपहर में हल्की गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायतें खांसी की आ रही हैं जो ठीक होने में पांच से सात दिन का समय ले रही है। इसके अलावा गले में खराश, नजला और सांस संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं। इस कारण शहर के निजी और राजकीय अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने सलाह दी कि मौसम में बदलाव के समय स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम सैर पर जाते समय शरीर को अच्छे से ढक कर रखें और ठंडी हवा के सीधे संपर्क से बचें। विशेष रूप से बुजुर्ग और छोटे बच्चों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही भोजन में ऐसी सामग्री शामिल करें जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे।
Trending Videos
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि और मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर तीन दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्के बादल रह सकते हैं और एक दिसंबर से रात्रि तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक्यूआई 265 रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह-शाम ठंड और दोपहर में हल्की गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायतें खांसी की आ रही हैं जो ठीक होने में पांच से सात दिन का समय ले रही है। इसके अलावा गले में खराश, नजला और सांस संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं। इस कारण शहर के निजी और राजकीय अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने सलाह दी कि मौसम में बदलाव के समय स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम सैर पर जाते समय शरीर को अच्छे से ढक कर रखें और ठंडी हवा के सीधे संपर्क से बचें। विशेष रूप से बुजुर्ग और छोटे बच्चों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही भोजन में ऐसी सामग्री शामिल करें जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे।