{"_id":"694d4ba2506522807e0094ca","slug":"hope-for-relief-from-waterlogging-emergesa-24-inch-pipeline-will-be-laid-at-a-cost-of-25-crore-rupees-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-144437-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: जलभराव से राहत की जगी आस...ढाई करोड़ से डाली जाएगी 24 इंच की पाइपलाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: जलभराव से राहत की जगी आस...ढाई करोड़ से डाली जाएगी 24 इंच की पाइपलाइन
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डालने का चल रहा काम संवाद
विज्ञापन
भिवानी। नया बाजार क्षेत्र के दुकानदारों को जलभराव से राहत की आस जगी है। यहां लगभग दस किलोमीटर दायरे में नगर परिषद के पुराने खुले नालों की जगह 24 इंच की पाइपलाइन डाली जाएगी और निर्धारित स्थानों पर मैनहोल बनाए जाएंगे। 15 जनवरी से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना पर नगर परिषद का लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।
नाले का निर्माण पूरा होने के बाद उन दुकानदारों को सबसे अधिक लाभ होगा जिनकी दुकान सड़क से नीचे स्थित है और बरसात में पानी सीधे दुकान में भर हो जाता है। इससे न केवल मानसिक परेशानी कम होगी, बल्कि आर्थिक नुकसान से भी निजात मिलेगी। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि नाले पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी दुकानदार यदि नाले में अतिक्रमण करता है, तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
नया बाजार केवल शहर के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से आने वाले लोगों के लिए भी प्रमुख खरीदारी केंद्र है। यहां बिजली उपकरण, चक्की, शौचालय और रसोईघर से संबंधित पानी फिटिंग का सामान खरीदा जाता है। गर्मी के मौसम में कूलर और अन्य गर्मी से संबंधित सामान की खरीदारी भी अधिक होती है। लेकिन बारिश के दौरान बाजार में जलभराव हो जाने से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है और बिक्री प्रभावित होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर परिषद द्वारा बरसाती नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
डाली जा रही 24 इंच की पाइपलाइन
निर्माण एजेंसी मुख्य रास्तों की क्रॉसिंग पर दोनों तरफ मैनहोल भी तैयार कर रही है। मैनहोल की मदद से नाले की नियमित सफाई और किसी भी रुकावट की स्थिति में मरम्मत संभव होगी। सड़क पर भरे पानी इन पाइपलाइन के माध्यम से सीधे डिस्पोजल तक पहुंचेगा। नगर परिषद ने शहर के खुले बरसाती नालों को बंद पाइपलाइन में बदलने का काम शुरू किया है। शहर के फैंसी चौक के बाद अब नया बाजार में कार्य चल रहा है।
:::::::::
कार्य तीन माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। काम पूरा होने के बाद नया बाजार क्षेत्र में बारिश में भी ग्राहकों और दुकानदारों के लिए सुरक्षित और सुगम रहेगा। -भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद
नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए तैयार किया गया मैनहोल। संवाद
नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डालने का चल रहा संवाद
Trending Videos
नाले का निर्माण पूरा होने के बाद उन दुकानदारों को सबसे अधिक लाभ होगा जिनकी दुकान सड़क से नीचे स्थित है और बरसात में पानी सीधे दुकान में भर हो जाता है। इससे न केवल मानसिक परेशानी कम होगी, बल्कि आर्थिक नुकसान से भी निजात मिलेगी। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि नाले पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी दुकानदार यदि नाले में अतिक्रमण करता है, तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नया बाजार केवल शहर के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से आने वाले लोगों के लिए भी प्रमुख खरीदारी केंद्र है। यहां बिजली उपकरण, चक्की, शौचालय और रसोईघर से संबंधित पानी फिटिंग का सामान खरीदा जाता है। गर्मी के मौसम में कूलर और अन्य गर्मी से संबंधित सामान की खरीदारी भी अधिक होती है। लेकिन बारिश के दौरान बाजार में जलभराव हो जाने से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है और बिक्री प्रभावित होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर परिषद द्वारा बरसाती नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
डाली जा रही 24 इंच की पाइपलाइन
निर्माण एजेंसी मुख्य रास्तों की क्रॉसिंग पर दोनों तरफ मैनहोल भी तैयार कर रही है। मैनहोल की मदद से नाले की नियमित सफाई और किसी भी रुकावट की स्थिति में मरम्मत संभव होगी। सड़क पर भरे पानी इन पाइपलाइन के माध्यम से सीधे डिस्पोजल तक पहुंचेगा। नगर परिषद ने शहर के खुले बरसाती नालों को बंद पाइपलाइन में बदलने का काम शुरू किया है। शहर के फैंसी चौक के बाद अब नया बाजार में कार्य चल रहा है।
:::::::::
कार्य तीन माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग ढाई करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। काम पूरा होने के बाद नया बाजार क्षेत्र में बारिश में भी ग्राहकों और दुकानदारों के लिए सुरक्षित और सुगम रहेगा। -भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद
नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए तैयार किया गया मैनहोल। संवाद
नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डालने का चल रहा संवाद

नया बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डालने का चल रहा काम संवाद