{"_id":"694d7d9104773d06f30739d9","slug":"paying-tribute-to-vajpayee-and-supporting-antyodaya-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144419-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: वाजपेयी को नमन, अंत्योदय का समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: वाजपेयी को नमन, अंत्योदय का समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारी को सम्मानित करते डीसी साहिल गुप्ता, विधायक कप
विज्ञापन
भिवानी। सुशासन दिवस के अवसर पर वीरवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ ने मुख्यअतिथि और बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी साहिल गुप्ता ने की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेयी को नमन करते हुए अंत्योदय की भावना का समर्थन किया गया।
इस दौरान पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर पंचकुला में आयोजित प्रदेश स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना संदेश दिया। विधायक सर्राफ ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है।
विधायक ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-सहभागिता सुशासन का मूलमंत्र है। आज बिना पर्ची-खर्ची, बिना भेदभाव, योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। यही सुशासन की सच्ची पहचान है। कार्यक्रम में डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता ही अधिकारी की पहचान होती है। अधिकारी और कर्मचारी ही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी का दायित्व बनता है कि वे योजनाओं को पारदर्शिता के साथ अमलीजामा पहनाएं। योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं करना चाहिए।
इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार, वन राजिक अधिकारी डॉ. राजेश वत्स, नगर परिषद ईओ राजाराम, ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
इस दौरान पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर पंचकुला में आयोजित प्रदेश स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना संदेश दिया। विधायक सर्राफ ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-सहभागिता सुशासन का मूलमंत्र है। आज बिना पर्ची-खर्ची, बिना भेदभाव, योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। यही सुशासन की सच्ची पहचान है। कार्यक्रम में डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता ही अधिकारी की पहचान होती है। अधिकारी और कर्मचारी ही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी का दायित्व बनता है कि वे योजनाओं को पारदर्शिता के साथ अमलीजामा पहनाएं। योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं करना चाहिए।
इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार, वन राजिक अधिकारी डॉ. राजेश वत्स, नगर परिषद ईओ राजाराम, ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार मौजूद रहे।