{"_id":"69712d33cde4e3e0c406c45a","slug":"municipal-meeting-discussion-on-development-works-and-beautification-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145731-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: नगर पालिका की बैठक, विकास कार्यों व सुंदरीकरण पर की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: नगर पालिका की बैठक, विकास कार्यों व सुंदरीकरण पर की चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बवानीखेड़ा। कस्बा स्थित नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाले समय में प्रस्तावित कार्यों एवं कस्बे के सुंदरीकरण को लेकर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य बवानीखेड़ा के समग्र विकास को गति देना रहा। बैठक में स्मार्ट बाजार, स्मार्ट रोड, कस्बे में तीन प्रवेश द्वार पर लाइट मरम्मत, शहीद गुलाब सिंह पार्क और अन्य पार्कों का सुंदरीकरण, नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन की निशानदेही और तार बंदी, 20 साल से काबिज कस्बा वासियों को सरकार के नियमानुसार मालिकाना हक दिलवाने की प्रक्रिया, सामान्य अस्पताल से हांसी चुंगी तक का सुंदरीकरण और मुख्य बाजार के नाले जैसे एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में उप प्रधान प्रतिनिधि बजरंग तंवर, एसई कपूर सिंह सहित पार्षद उपस्थित रहे।
Trending Videos
नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य बवानीखेड़ा के समग्र विकास को गति देना रहा। बैठक में स्मार्ट बाजार, स्मार्ट रोड, कस्बे में तीन प्रवेश द्वार पर लाइट मरम्मत, शहीद गुलाब सिंह पार्क और अन्य पार्कों का सुंदरीकरण, नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन की निशानदेही और तार बंदी, 20 साल से काबिज कस्बा वासियों को सरकार के नियमानुसार मालिकाना हक दिलवाने की प्रक्रिया, सामान्य अस्पताल से हांसी चुंगी तक का सुंदरीकरण और मुख्य बाजार के नाले जैसे एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में उप प्रधान प्रतिनिधि बजरंग तंवर, एसई कपूर सिंह सहित पार्षद उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन