{"_id":"694d7d5f1dfa160bbf060414","slug":"they-were-taught-the-importance-of-working-with-honesty-and-dedication-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144449-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने का पाठ पढ़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने का पाठ पढ़ाया
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहल। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पात्र लोगों को पारदर्शिता के साथ अंत्योदय की भावना से योजनाओं का लाभ देना ही सुशासन है। सुशासन दिवस पर अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति ईमानदारी एवं समर्पण भाव की शपथ लें। पूर्व मंत्री वीरवार को गांव चैहड़ खुर्द के व्यायामशाला में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सुशासन दिवस समारोह पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोहारू विधानसभा में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जा रहे हैं जिससे लोहारू हलका एक विकसित हलके रूप में पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं से आमजन लाभान्वित हुआ है। बिना किसी बिचौलिए की भूमिका के लाभपात्रों के खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। सही लोकतंत्र की परिभाषा यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर बीडीपीओ अमित कुमार, चेयरमैन रवि महमिया, जिला पार्षद रविन्द्र मंढोली, समाजसेवी हनुमान शर्मा पाजू, सरपंच संदीप श्योराण मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि लोहारू विधानसभा में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जा रहे हैं जिससे लोहारू हलका एक विकसित हलके रूप में पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं से आमजन लाभान्वित हुआ है। बिना किसी बिचौलिए की भूमिका के लाभपात्रों के खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। सही लोकतंत्र की परिभाषा यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर बीडीपीओ अमित कुमार, चेयरमैन रवि महमिया, जिला पार्षद रविन्द्र मंढोली, समाजसेवी हनुमान शर्मा पाजू, सरपंच संदीप श्योराण मौजूद रहे।