सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   BJP members will watch the Union Budget on large screens installed at district headquarters.

Chandigarh-Haryana News: भाजपाई जिला मुख्यालयों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर देखेंगे केंद्रीय बजट

विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
Trending Videos

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, मंत्री, विधायक व सभी वरिष्ठ नेता लाइव देखेंगे केंद्रीय बजट

बजट के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगी भाजपा, 1 से 15 फरवरी तक चलेगा व्यापक जनसंपर्क अभियान



अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। भाजपा ने केंद्रीय बजट की विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे बजट को भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे। भाजपा ने सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर केंद्रीय बजट को लाइव देखने की पूरी व्यवस्था कर ली है। मंडल स्तर पर भी कार्यकर्ता टीवी के माध्यम से लोगों के साथ लाइव केंद्रीय बजट को देखेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार अपने बजट और आर्थिक नीतियों के माध्यम से 2047 तक देश को विकसित बनाने के लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रही है। रविवार को आने वाला बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला व जन-अपेक्षाओं पर केंद्रित होगा। बड़ौली ने कहा पार्टी ने प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है। जनसंपर्क अभियान पूरे प्रदेश में 1 से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और बजट की प्रमुख बातों को जनता के सामने रखेंगे। बजट के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर बजट टोली गठित की गई है। पार्टी नेता किसानों, महिलाओं, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमियों, व्यापारियों, मजदूरों, छात्रों, पेशवरों व कारीगरों के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में बजट की प्रमुख बातों को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने अभियान के माध्यम से यह भी बताएगी कि जहां दुनिया में आर्थिक मोर्चे पर उथल-पुथल मची हुई है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है। हर विधानसभा में सांसद, विधायक और मेयर के नेतृत्व में बजट चौपाल का आयोजन कर बजट पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बजट चर्चा के दौरान सांसद, विधायक, महापौर व अन्य जन प्रतिनिधि बजट के प्रमुख लाभों को समझाने वाले संदेश भी लोगों के साथ साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed