{"_id":"697df58690c12e35810853b0","slug":"youth-congress-to-groom-grassroots-leaders-launches-nob-program-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-937383-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: युवा कांग्रेस करेगी जननेता तैयार, एनओबी प्रोग्राम लॉन्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: युवा कांग्रेस करेगी जननेता तैयार, एनओबी प्रोग्राम लॉन्च
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस ने देशभर के युवाओं को संविधान आधारित नेतृत्व देने के उद्देश्य से नेशनल ऑफिस बेयर्स (एनओबी) प्रोग्राम की शुरुआत की है। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने बल्लभगढ़ में प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि यह कार्यक्रम केवल पद पाने की होड़ नहीं बल्कि प्रशिक्षण, जमीनी संघर्ष और निरंतर मूल्यांकन की गंभीर प्रक्रिया है जिससे ऐसे जननेता तैयार होंगे जो संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों।
निशित कटारिया ने कहा कि कमजोर हो रहे संविधान से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों को उठाना पड़ता है। इसी सोच के साथ एनओबी प्रोग्राम के जरिए ऐसे नेता तैयार किए जाएंगे जो भाषणों तक सीमित न रहकर आंदोलन और संघर्ष के जरिए संविधान की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आठ महीने का राष्ट्रीय नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम है जिसमें संगठन निर्माण, जन आंदोलन, विचारधारा और जमीनी नेतृत्व पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 35 वर्ष से कम आयु और तीन वर्ष का सामाजिक या राजनीतिक अनुभव रखने वाले युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक युवा www.iyc.in/nob-introduction पर आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos
चंडीगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस ने देशभर के युवाओं को संविधान आधारित नेतृत्व देने के उद्देश्य से नेशनल ऑफिस बेयर्स (एनओबी) प्रोग्राम की शुरुआत की है। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने बल्लभगढ़ में प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि यह कार्यक्रम केवल पद पाने की होड़ नहीं बल्कि प्रशिक्षण, जमीनी संघर्ष और निरंतर मूल्यांकन की गंभीर प्रक्रिया है जिससे ऐसे जननेता तैयार होंगे जो संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों।
निशित कटारिया ने कहा कि कमजोर हो रहे संविधान से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों को उठाना पड़ता है। इसी सोच के साथ एनओबी प्रोग्राम के जरिए ऐसे नेता तैयार किए जाएंगे जो भाषणों तक सीमित न रहकर आंदोलन और संघर्ष के जरिए संविधान की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आठ महीने का राष्ट्रीय नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम है जिसमें संगठन निर्माण, जन आंदोलन, विचारधारा और जमीनी नेतृत्व पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 35 वर्ष से कम आयु और तीन वर्ष का सामाजिक या राजनीतिक अनुभव रखने वाले युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक युवा www.iyc.in/nob-introduction पर आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
