सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Attack on Lawrence Bishnoi associate in America Gangster Rohit Godara gang claims responsibility

अमेरिका में लाॅरेंस बिश्नोई के साथी पर हमला: गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, FB पर दी धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 21 Oct 2025 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से संचालित एफबी अकाउंट से पोस्ट की गई है कि हमने यह हमला करवाया है और दावा किया कि गोलीबारी में हरि बॉक्सर का एक साथी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ।

Attack on Lawrence Bishnoi associate in America Gangster Rohit Godara gang claims responsibility
lawrence bishnoi - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के फ्रेस्नो शहर में हाईवे-41 के एग्जिट 127 के पास रविवार देर रात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी हरि बॉक्सर उर्फ हरिया पर फायरिंग हुई है। इसकी जिम्मेदारी हरियाणा-राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह ने ली है। 

Trending Videos


गोदारा के नाम से संचालित एफबी अकाउंट से पोस्ट की गई है कि हमने यह हमला करवाया है और दावा किया कि गोलीबारी में हरि बॉक्सर का एक साथी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। पोस्ट में लिखा गया कि धरती के किसी कोने में छिप जाओ, छोड़ेंगे नहीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गोदारा ने पोस्ट में लिखा कि हरि बॉक्सर कार की सीट के नीचे छिप गया और अपने साथी को घायल हालत में छोड़कर भाग गया। इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह पर तीखे शब्दों में हमला बोला गया और कहा गया कि धरती के किसी भी कोने में छिप जाओ, नहीं छोड़ेंगे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं।

कौन है रोहित गोदारा

रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले के लुंखरानसर इलाके का रहने वाला बताया जाता है। हरियाणा से अपने गैंग की शुरुआत करने वाला रोहित गोदारा कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हिस्सा था, लेकिन बाद में मतभेद के चलते उससे अलग हो गया और गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर नया गठजोड़ बना लिया। गोदारा पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस रिकॉर्ड में उसे इंटर-स्टेट गैंगस्टर के रूप में चिन्हित किया गया है।

क्यों है दोनों गैंगों में दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। बताया जाता है कि दोनों गिरोहों में वर्चस्व और आपसी गद्दारी के आरोपों को लेकर मनमुटाव बढ़ा, जो अब खुले टकराव में बदल गया है। हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों की ओर से कई धमकी भरे बयान सामने आए हैं।

एजेंसियों की सख्ती

अमेरिकी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना का असर भारत में सक्रिय दोनों गिरोहों की गतिविधियों पर भी पड़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed