{"_id":"68f66ca6d8134256b700154b","slug":"a-bloody-attack-over-land-dispute-in-malkham-village-where-a-woman-was-ambushed-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3540366-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: मलखम गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी हमला, महिला पर घात लगाकर किया वार, सिर में लगी गंभीर चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: मलखम गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी हमला, महिला पर घात लगाकर किया वार, सिर में लगी गंभीर चोट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Tue, 21 Oct 2025 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार
MP Crime News: सीधी जिले के मलखम गांव में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर रविवार सुबह एक महिला पर घात लगाकर हमला किया गया। सिर पर गहरी चोट लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

photo
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मलखम में बीते दिन एक बार फिर पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। सुबह करीब 7:30 बजे रीवा से अपने बेटे की दवाई करवा कर लौट रही महिला पर गांव के ही कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Trending Videos
घायल महिला की पहचान सुनीता यादव पति राजेंद्र यादव (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम मलखम के रूप में हुई है। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर सात से आठ टांके लगे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, चोट गहरी है लेकिन फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीच-बचाव के बाद मामला हुआ शांत
पीड़िता सुनीता यादव ने बताया कि गांव के ही भैयालाल यादव, रविंद्र यादव, आरती यादव, सीमा यादव, बृजवासी यादव, निर्मला यादव और गोपाल यादव ने मिलकर उस पर अचानक हमला किया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश उमाशंकर रावत, संतोष यादव, रामलाल यादव और प्रमिला यादव ने की, जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें- Diwali Pooja Time: दीपावली पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन के लिए क्या-क्या है जरूरी, यहां है पूरी जानकारी
कार्रवाई में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। करीब दो महीने पहले भी इसी विवाद को लेकर झगड़ा और मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी।इस संबंध में बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया, “घटना की जानकारी मिली है। महिला घायल है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”